इस रपट में जो बात सबसे चौंकाने वाली है, वह है मुस्लिम ओबीसी की संख्या। किसी को यह अंदाज़ा नहीं था कि 12.56 प्रतिशत मुसलमानों में से केवल 2.48 प्रतिशत ही ओबीसी होने का दावा नहीं करेंगे। मुस्लिम सामान्य जातियों सहित सभी सामान्य जातियों की राज्य की आबादी में हिस्सेदारी प्रतिशत 15.79 है। पढ़ें,...