h n

सामूहिक बलात्कार पीड़िता की मौत से उठा विरोध का बवंडर

14 साल की इस लड़की के साथ प्रदीप दास और एकादशी दास ने भुवनेश्वर से लगभग 150 किलोमीटर दूर खारनासी गांव में 28 जुलाई 2013 को बलात्कार किया और उसके बाद उसे आग लगा दी। पुलिस ने प्रदीप को घटना के अगले दिन और एकादशी को कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया

उड़ीसा के केन्द्रपाड़ा जिले में जुलाई में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ उसके ही गांव के दो निवासियों ने सामूहिक बलात्कार किया और बाद में उसे जलाकर मार डालने की कोशिश की। अगस्त माह की शुरूआत में इस लड़की की मौत के बाद, भुवनेश्वर में राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। विरोध प्रदर्शनकारियों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया और तीन अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

पीडि़ता की मृत्यु 8 अगस्त की रात हुई। अगले दिन उसे बेहतर इलाज के लिए वायुमार्ग से दिल्ली ले जाया जाना था। जैसे ही यह खबर फैली, विपक्षी कांग्रेस और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर में अलग-अलग प्रदर्शन किए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने भुवनेश्वर के केपिटल अस्पताल में घुस तोडफ़ोड़ भी की। तीन एम्बुलेंसों को आग लगा दी गई और एक ट्रक भी जला दिया गया। हिंसा में कोई घायल नहीं हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री दामोदर राऊत के सरकारी आवास में जबरन घुसने का प्रयास भी किया परंतु उन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। बाद में भीड़ ने फारेस्ट पार्क क्षेत्र में सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया।

14 साल की इस लड़की के साथ प्रदीप दास और एकादशी दास ने भुवनेश्वर से लगभग 150 किलोमीटर दूर खारनासी गांव में 28 जुलाई 2013 को बलात्कार किया और उसके बाद उसे आग लगा दी। पुलिस ने प्रदीप को घटना के अगले दिन और एकादशी को कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि प्रदीप, पीडि़ता की बड़ी बहिन से शादी करना चाहता था। परंतु उसके परिवार ने उसकी शादी किसी और से कर दी। इसके बाद प्रदीप लड़की के परिवार और उसकी ससुरालवालों को धमकाने लगा। प्रदीप ने पीडि़ता को अपने घर बुलाया और उसने व एकादशी ने उसके साथ बलात्कार किया। बाद में उस पर केरोसीन उड़ेलकर आग लगा दी। पीडि़ता किशोरी कक्षा 7 की छात्रा थी। उसे पहले कटक के एससीबी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगभग 70 प्रतिशत जली इस लड़की को बाद में भुवनेश्वर के केपिटल अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल में किसी अवांछित घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बलों के दो प्लाटून तैनात किए गए।

(फारवर्ड प्रेस के सितंबर 2013 अंक में प्रकाशित)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

पार्थसारथी मलिक

पार्थसारथी मलिक फरवर्ड प्रेस के ओडिशा कार्यकारी ब्यूरो प्रमुख हैं

संबंधित आलेख

क्या है ओबीसी साहित्य?
राजेंद्र प्रसाद सिंह बता रहे हैं कि हिंदी के अधिकांश रचनाकारों ने किसान-जीवन का वर्णन खानापूर्ति के रूप में किया है। हिंदी साहित्य में...
बहुजनों के लिए अवसर और वंचना के स्तर
संचार का सामाजिक ढांचा एक बड़े सांस्कृतिक प्रश्न से जुड़ा हुआ है। यह केवल बड़बोलेपन से विकसित नहीं हो सकता है। यह बेहद सूक्ष्मता...
पिछड़ा वर्ग आंदोलन और आरएल चंदापुरी
बिहार में पिछड़ों के आरक्षण के लिए वे 1952 से ही प्रयत्नशील थे। 1977 में उनके उग्र आंदोलन के कारण ही बिहार के तत्कालीन...
कुलीन धर्मनिरपेक्षता से सावधान
ज्ञानसत्ता हासिल किए बिना यदि राजसत्ता आती है तो उसके खतरनाक नतीजे आते हैं। एक दूसरा स्वांग धर्मनिरपेक्षता का है, जिससे दलित-पिछड़ों को सुरक्षित...
दलित और बहुजन साहित्य की मुक्ति चेतना
आधुनिक काल की मुक्ति चेतना नवजागरण से शुरू होती है। इनमें राजाराम मोहन राय, विवेकानंद, दयानंद सरस्वती, पेरियार, आम्बेडकर आदि नाम गिनाए जा सकते...