पटना : फारवर्ड प्रेस के बिहार जिला संवाददाताओं की बैठक 18 जनवरी को दारोगा राय ट्रस्ट भवन में हुई। इस मौके पर पत्रिका के मुख्य संपादक आयवन कोस्का ने संवाददाताओं को पत्रिका की रणनीति, दिशा और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारी पत्रिका समाज के उपेक्षित और वंचित वर्ग के हितों को प्रमुखता से उठाती है। उनके मुद्दों को उचित मंच पर पहुंचाने का प्रयास भी फारवर्ड प्रेस करता है। बैठक में फारवर्ड प्रेस के कार्यकारी राज्य ब्यूरो चीफ वीरेंद्र कुमार यादव ने संवाददाताओं का आह्ववान किया कि फॉरवर्ड प्रेस में प्रकाशित विचारों को निजी स्तर पर भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाएं।
इस मौके पर फारवर्ड प्रेस के संवाददाताओं अभिनव मल्लिक, राजीव मणि, विनोद प्रसाद विद्रोही, अमलेश प्रसाद, सुरेंद्र चंडाल, गौरव कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव, आशीष, अमित आलोक, संतोष कुमार, पप्पू यादव आदि ने पत्रिका के संदर्भ, बाजार और संभावनाओं पर अपनी राय दी। पत्रिका के शुभेच्छु फिरोज मंसूरी, अरुण नारायण, मुसाफिर बैठा, मनीष रंजन आदि बैठक में मौजूद थे। बैठक में मीतेश मल्लिक ने दुभाषिया की भूमिका निभायी जबकि व्यवस्था का जिम्मा, प्रसार प्रतिनिधि तरुण कुमार ने उठाया।
(फारवर्ड प्रेस के फरवरी, 2014 अंक में प्रकाशित )
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in