महू (मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने रक्षा मंत्रालय से डा.भीमराव आम्बेडकर के महू स्थित स्मारक से लगी सैन्य भूमि राज्य सरकार को सौपने का आग्रह किया है। स्मारक से जुड़ी इस लगभग 4.52 एकड़ भूमि पर हर वर्ष बाबा साहेब के जन्मदिवस 14 अप्रैल को विशाल जनसमूह एकत्र होता है। मुख्यमंत्री ने सैन्य भूमि के बदले राजस्व भूमि सेना को सौंपने का प्रस्ताव किया है। दरअसल महू के इस स्मारक के पास सैन्य भूमि के अतिरिक्त आम्बेडकर स्मारक बनाने के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं है। सरकार यहां पर बाबा साहेब का भव्य स्मारक बनाना चाहती है। इसके साथ ही सरकार यहां पर आम्बेडकर महाकुंभ और उज्जैन में संत रविदास महाकुंभ के आयोजन की घोषणा भी कर चुकी है। दलित संगंठनों ने सरकार के इस कदम की सराहना की है।
(फारवर्ड प्रेस के जनवरी, 2015 अंक में प्रकाशित)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in