चंडीगढ। सामाजिक क्रांति के प्रति समर्पित भारतीय समन्वय संगठन ने 4 जनवरी को हरियाणा के ग्राम अटली मे आसपास के 10 गाँवो के निवासियों का कैडर कैंप लगाया। कैंप मे सैंकड़ों लोगो ने हिस्सा लिया। एन.सी.आर. (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) प्रभारी गंगालाल गौतम, एन.सी.आर कमांडर दयाचंद प्रेमी, हरियाणा महिला विंग कमांडर बहन कविता जाटव, गुडगाँव मंडल कमांडर नीरज नरवाल, जिला फऱीदाबाद प्रभारी महेन्द्र कर्दम, जिला उपकमांडर डा.उदय, जिला सहायक कमांडर बॉबी तंवर, यूथ प्रभारी मनीष गौतम, प्रथला विधानसभा क्षेत्र कमांडर तुलीराम, कमल गौतम, सुरेन्द्र कर्दम इत्यादि। बल्लभगढ़ से रैली के रूप मे दयालपुर होते हुए अटली पहुंचे और लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारो की जानकारी दी।
(फारवर्ड प्रेस के फरवरी, 2015 अंक में प्रकाशित )
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in