h n

महोबा में महिषासुर

डी.डी कोसांबी ने उनका क्षेत्र बुंदेलखंड का महोबा बताया है। मैं अपनी किताब के लिए शोध के सिलसिले में महिषासुर की तलाश में गत 2 अक्टूबर, 2015 को महोबा पहुंचा। महोबा में महिषासुर की स्मृतियां, लोकपरंपराओं में अब भी जीवंत हैं

इन दिनों मैं एक किताब संपादित कर रहा हूं – ‘महिषासुर मूवमेंट -डीब्राह्मणायजिंग अ मिथ’। कुछ इतिहासकारों ने अपनी किताबों में संकेत दिये हैं कि महिषासुर भारत के बहुजन समुदायों के मिथकीय जननायक थे। डी.डी कोसांबी ने उनका क्षेत्र बुंदेलखंड का महोबा बताया है। मैं अपनी उपरोक्त किताब के लिए शोध के सिलसिले में महिषासुर की तलाश में गत 2 अक्टूबर, 2015 को महोबा पहुंचा। महोबा में महिषासुर की स्मृतियां, लोकपरंपराओं में अब भी जीवंत हैं। महिषासुर को वहां मैकासुर, कारस देव, ग्वाल बाबा आदि नामों से जाना जाता है। महोबा क्षेत्र के लगभग हर गांव में उनका है। उनकी मूर्तियां नहीं होतीं, मिट्टी के टीले होते हैं। ब्राह्मण-पंरपरा केविपरीत, महिषासुर मंदिर में नहीं निवास करते, बल्कि खुले आसमान के नीचे उनका चबूतरा होता है।

देश के लगभग सभी हिस्सों में महिषासुर से जुडी पंरपराएं मिलती हैं। इधर के वर्षों में बहुजन समुदाय ने अपने मिथकों और अपनी परंपराओं को पुनजीर्वित करने की कोशिशें शुरू की हैं। मैसूर में इस वर्ष लेखकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक आयोजन कर महिषासुर को उनका खोया हुआ गौरव वापस करने की शुरूआत की है। उत्तर भारत में भी अनेक जगह महिषासुर शहादत दिवस के आयोजन हुए हैं। फारवर्ड प्रेस के आगामी अंकों में इन आयोजनों से संबंधित समाचार तो हम प्रकाशित करेंगे। अभी देखिए महोबा में मौजूद महिषासुर को!

 

Bhainsasura Mandir_Chouka_Mahoba

Photo_3

IMG_2641

IMG_20151005_172824

IMG_2667बुंदेलखंड के महोबा से 70 किमी‍दूर चौका-सोरा गांव स्थित भारतीय पुरात्तव विभाग द्वारा संरक्षित है महिषासुर स्मारक मंदिर। पुरात्तव विभाग ने इसका निर्माण काल निर्धारित नहीं किया है। लेकिन इसकी प्राचीनता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि पुरातत्व विभाग द्वारा लगाये गये साइनबोर्ड के अनुसार इसी क्षेत्र में स्थित खजुराहो के मंदिर को क्षति पहुंचाने पर जुर्माना है – 5 हजार रूपये अथवा तीन माह का कारावास (अथवा दोनों), जबकि महिषासुर स्मारक मंदिर को क्षति पहुंचाने पर जुर्माना है – 1 लाख रूपये अथवा दो वर्ष की जेल (अथवा दोनों)। ध्यातव्य है कि खजुराहो के मंदिर लगभग 1000 वर्ष पुराने हैं।

 

IMG_2698

Maikasura ka sthan_Kirat Sagar_Mahoba12महोबा के कीरत सागर के निकट स्थित ‘मैकासुर’ (महिषासुर) का एक स्थान है। लोकमान्यता है कि महिषासुर बीमार पशुओं को चंगा कर देते हैं। पशु का पहला दूध भी उन्हें ही अर्पित किया जाता है। महोबा की पशुपालक व कृषक जातियां महिषासुर को अपना पूर्वज मानती हैं।

 

IMG_20151004_155436महोबा से लगभग 30 किलोमीटर दूर कुलपहाड क्षेत्र के मोहारी गांव में है मैकासुर मिट्टी का स्थल। इसके ठीक बगल में ग्रामीणों ने उनका एक पक्का चबूतरा भी बना दिया है। परंपरागत रूप से महिषासुर की मूर्तियां नहीं होतीं हैं। मोहारी गांव में नवनिर्मित चबूतरा पर भी उनकी मूर्ति नहीं है। चबूतरा पर उनकेसंगी भैंस और उनके दूसरे रूप ‘कारस देव’ का संगी मोर मौजूद हैं।

 

IMG_20151004_154151628मैकासुर मंदिर के पुजारी रामकिशोर पाल

 

IMG_20151004_134905788गोखार पहाड (नाथपंथ के प्रसिद्ध कवि गोरखनाथ व उनके शिष्यों की साधना स्थली), महोबा के पास स्थित मैकासुर चबूतरा के पास स्थानीय शंकर मंदिर के पुजारी घनश्याम दास त्यागी से बातचीत करते प्रमोद रंजन। त्यागी बताते हैं कि इस क्षेत्र के बहुजन समुदायों में महिषासुर की व्यापक जन मान्यता है। इस क्षेत्र में महज 25-30 वर्ष पहले तक दुर्गोत्सव नहीं मनाया जाता था। यहां भाद्रपद की षष्ठी (छठवें दिन) को महिषासुर की विशेष पूजा हाती है। जिसमें ‘भाव खेला’ जाता है तथा उन्हें दूध से बने पकवान, नारियल आदि अर्पित किये जाते हैं।

 

IMG_2682गोखार पहाड पर स्थित महिषासुर का मिट्टी का स्थान

 

Maikasura Chabutra_Ramnagar_Charkhari_Mahobaमहोबा के निकट रामनगर, चरखारी में आबादी से दूर मैकासुर एक स्थल

 

फारवर्ड प्रेस के नवंबर 2015 अंक में प्रकाशित

 

 

लेखक के बारे में

प्रमोद रंजन

प्रमोद रंजन एक वरीय पत्रकार और शिक्षाविद् हैं। वे आसाम, विश्वविद्यालय, दिफू में हिंदी साहित्य के अध्येता हैं। उन्होंने अनेक हिंदी दैनिक यथा दिव्य हिमाचल, दैनिक भास्कर, अमर उजाला और प्रभात खबर आदि में काम किया है। वे जन-विकल्प (पटना), भारतेंदू शिखर व ग्राम परिवेश (शिमला) में संपादक भी रहे। हाल ही में वे फारवर्ड प्रेस के प्रबंध संपादक भी रहे। उन्होंने पत्रकारिक अनुभवों पर आधारित पुस्तक 'शिमला डायरी' का लेखन किया है। इसके अलावा उन्होंने कई किताबों का संपादन किया है। इनमें 'बहुजन साहित्येतिहास', 'बहुजन साहित्य की प्रस्तावना', 'महिषासुर : एक जननायक' और 'महिषासुर : मिथक व परंपराएं' शामिल हैं

संबंधित आलेख

सामाजिक आंदोलन में भाव, निभाव, एवं भावनाओं का संयोजन थे कांशीराम
जब तक आपको यह एहसास नहीं होगा कि आप संरचना में किस हाशिये से आते हैं, आप उस व्यवस्था के खिलाफ आवाज़ नहीं उठा...
दलित कविता में प्रतिक्रांति का स्वर
उत्तर भारत में दलित कविता के क्षेत्र में शून्यता की स्थिति तब भी नहीं थी, जब डॉ. आंबेडकर का आंदोलन चल रहा था। उस...
पुनर्पाठ : सिंधु घाटी बोल उठी
डॉ. सोहनपाल सुमनाक्षर का यह काव्य संकलन 1990 में प्रकाशित हुआ। इसकी विचारोत्तेजक भूमिका डॉ. धर्मवीर ने लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि...
कबीर पर एक महत्वपूर्ण पुस्तक 
कबीर पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर के जनजीवन में रच-बस गए हैं। अकसर सुबह-सुबह गांव कहीं दूर से आती हुई कबीरा की आवाज़...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...