h n

रेणु की परंपरा के साहित्यकार सुरेंद्र स्निग्ध का निधन

‘तुम जीवित थे तो सुनने को जी करता था, तुम चले गए तो गुनने को जी करता है। तुम सिमटे थे तो सहमी- सहमी सासें थी, तुम बिखर गए तो चुनने को जी करता है।’ महाकवि निराला के निधन के बाद महाकवि की याद में डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन द्वारा लिखी गयीं ये पंक्तियां प्रोफेसर सुरेंद्र स्निग्ध के चले जाने के बाद बिहार के साहित्य जगत में उस खालीपन को अहसास करा रही हैं जो कल तक गुलजार था

कवि, उपन्यासकार, संपादक और अध्यापक रहे प्रो. सुरेंद्र स्निग्ध का निधन बीते 18 दिसंबर की रात हो गया। उनके निधन पर बिहार के अनेक साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों ने शोक प्रकट किया है।

प्रो. स्निग्ध पिछले कुछ दिनों से फेफड़े में गंभीर संक्रमण की वजह से वे जगदीश मेमोरियल अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे, जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष जारी था। बाद में उन्हें इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान,पटना ले जाया गया, जहां 18 दिसंबर को रात्रि में उनका निधन हो गया।

प्रो. सुरेंद्र स्निग्ध

प्रो. सुरेंद्र स्निग्ध का जन्म 5 जून 1952 को बिहार के पूर्णिया जिले के सिंघियान गांव में हुआ था। जन संस्कृति मंच की स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। जन संस्कृति मंच की पत्रिका ‘नई संस्कृति’ के अतिरिक्त उन्होंने पटना विश्वविद्यालय की पत्रिका ‘भारती’ और ‘गांव-घर’ नामक पत्रिका का संपादन किया था। ‘प्रगतिशील समाज’ के कहानी विशेषांक और उन्नयन के बिहार-कवितांक का भी उन्होंने संपादन किया था।

नक्सलबाड़ी आंदोलन से थे प्रभावित

सत्तर और अस्सी के दशक में बिहार में उभरे क्रांतिकारी किसान आंदोलन और सामंतवाद-विरोधी सामाजिक बदलाव के आंदोलन से सुरेंद्र स्निग्ध गहरे तौर पर प्रभावित थे। उनके उपन्यास ‘छाड़न’ में आजादी के आंदोलन की दो धाराओं के बीच संघर्ष से लेकर क्रांतिकारी नक्षत्र मालाकार के संघर्ष और नक्सलबाड़ी आंदोलन के प्रभाव में सीमांचल के इलाके में विकसित हुए क्रांतिकारी किसान आंदोलन को दर्ज किया गया है। कई समीक्षकों ने उनके इस उपन्यास को रेणु के ‘मैला आंचल’ की परंपरा को आगे बढ़ाने वाला उपन्यास बताया है। शिल्प के स्तर पर इस उपन्यास में रिपोर्ताज, संस्मरण, कविता आदि कई विधाओं का उपयोग किया गया है।

प्रो. सुरेंद्र स्निग्ध अपनी पीढ़ी के जाने-माने कवि थे। ‘पके धान की गंध’, ‘कई कई यात्राएं’, ‘रचते-गढ़ते’ और ‘अग्नि की इस लपट से कैसे बचाऊं कोमल कविता’ उनके प्रमुख कविता संग्रह हैं। ‘जागत नींद न काजै’, ‘शब्द-शब्द बहु अंतरा’ और ‘नई कविता : नया परिदृश्य’ नामक उनकी आलोचना की पुस्तकें प्रकाशित हैं।

प्रो. सुरेंद्र स्निग्ध को नागार्जुन सम्मान, साहित्य सम्मान और बिहार राष्ट्रभाषा परिषद का साहित्य सेवा सम्मान मिला।

प्रेम कुमार मणि ने कहा – साथी सुरेंद्र स्निग्ध नहीं रहे

साथी सुरेंद्र स्निग्ध नहीं रहे। परसो ही उनसे मिलने इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान गया था। इंटेंसिव केयर यूनिट में उन्हें मौत से जूझते देखा। सपोर्ट सिस्टम से उनके लंग्स को साँस दी जा रही थी। आधे घंटे तक उनके संघर्ष को देखता रहा। डॉक्टर साथ थे। वह उनकी स्थिति बतलाते रहे। ऐसी स्थिति में केवल कामना ही की जा सकती थी। मित्रों -शुभैषियों की कामना काम न आ सकी। वह अब हमारे बीच नहीं हैं।

प्रेम कुमार मणि आगे लिखते हैं कि स्निग्ध जी से तरुणाई के दिनों का ही साथ था। हम लोग प्रगतिशील लेखक संघ में साथ रहे। बाद में वह नक्सलबाड़ी आंदोलन से प्रभावित होकर जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा और जनसंस्कृति मंच में सक्रिय हुए। पटना यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रोफ़ेसर थे। कविता में उनकी जान बसती थी। यारबाज थे। जिंदादिल और संवेदनशील। उनका मुस्कुराता चेहरा बरबस याद आता है।

हर आदमी में खूबियां-खराबियां होती है। उनमे भी होगी। लेकिन अभी तो मन भारी है। उदास और भीगा -सा। परसों ही उनकी पत्नी आलोका जी से मिला था। अब वह अकेली हो गई हैं। उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के अलावे क्या कर सकता हूँ। दिवंगत साथी को आखिरी सलाम।


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना (Bahujan Sahitya Ki Prastaawanaa)

https://www.amazon.in/dp/B0749PKDCX

महिषासुर : मिथक व परंपराएं

https://www.amazon.in/dp/B077XZ863F

महिषासुर : एक जननायक (Mahishasur: Ek Jannayak)

https://www.amazon.in/dp/B06XGBK1NC

चिंतन के जन सरोकार (Chintan Ke Jansarokar)

https://www.amazon.in/dp/B0721KMRGL

 

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

डॉ. आंबेडकर : भारतीय उपमहाद्वीप के क्रांतिकारी कायांतरण के प्रस्तावक-प्रणेता
आंबेडकर के लिए बुद्ध धम्म भारतीय उपमहाद्वीप में सामाजिक लोकतंत्र कायम करने का एक सबसे बड़ा साधन था। वे बुद्ध धम्म को असमानतावादी, पितृसत्तावादी...
डॉ. आंबेडकर की विदेश यात्राओं से संबंधित अनदेखे दस्तावेज, जिनमें से कुछ आधारहीन दावों की पोल खोलते हैं
डॉ. आंबेडकर की ऐसी प्रभावी और प्रमाणिक जीवनी अब भी लिखी जानी बाकी है, जो केवल ठोस और सत्यापन-योग्य तथ्यों – न कि सुनी-सुनाई...
व्यक्ति-स्वातंत्र्य के भारतीय संवाहक डॉ. आंबेडकर
ईश्वर के प्रति इतनी श्रद्धा उड़ेलने के बाद भी यहां परिवर्तन नहीं होता, बल्कि सनातनता पर ज्यादा बल देने की परंपरा पुष्ट होती जाती...
सरल शब्दों में समझें आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ. आंबेडकर का योगदान
डॉ. आंबेडकर ने भारत का संविधान लिखकर देश के विकास, अखंडता और एकता को बनाए रखने में विशेष योगदान दिया और सभी नागरिकों को...
संविधान-निर्माण में डॉ. आंबेडकर की भूमिका
भारतीय संविधान के आलोचक, ख़ास तौर से आरएसएस के बुद्धिजीवी डॉ. आंबेडकर को संविधान का लेखक नहीं मानते। इसके दो कारण हो सकते हैं।...