h n

इतिहास के अनुसंधान के नाम पर जाति-वर्चस्व का उद्घोष

भारत सरकार के इतिहास अनुसंधान परिषद द्वारा राजा भोज पर केंद्रित सेमिनार के लिए जारी पर्चे में दलित-पिछड़ों को अपमानित करने वाली लोकोक्ति प्रकाशित कर वितरित की जा रही है

बहु-जन दैनिकी

आईसीएचआर सेमिनार : राजा भोज के बहाने पिछड़ों का अपमान 

दूबारा सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने कहा है कि वह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में खाली पड़े पांच लाख पदों को भरेगी। सरकार की इस घोषणा के बाद अकादमिक जगत में हलचल है। शोधार्थीगण धड़ाधड़ पीएचडी जमा करवा रहे हैं, यूजीसी लिस्ट में शामिल पीयर रिव्यू जर्नल्स में संपर्क भिड़ा रहे हैं, तथा अपने खेमे को गुरूओं के आसपास मंडरा रहे हैं। इसके साथ भांति-भांति के सेमिनारों के आयोजनों का सिलसिला भी तेज हो गया है। 

ऐसा ही एक सेमिनार 30-31 अगस्त, 2019 को भोपाल में होने जा रहा है। सेमिनार विषय है – ‘राज भोज : व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा साहित्य, कला, स्थापत्य, नगर नियोजन आदि में योगदान एवं वर्तमान में प्रासंगिकता’। सेमिनार का आयोजक धरोहर नामक एनजीओ और प्रायोजक है कभी इतिहास के क्षेत्र में प्रतिष्ठित रही सरकारी संस्था ‘भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद्’ (आइसीएचआर)।

भोपाल, मध्य प्रदेश में राजा भोज की प्रतिमा के साथ अमित शाह। सोशल मीडिया पर अमित शाह की वैश्य जाति तथा इस तस्वीर को लेकर टिप्पणियां की गयी हैं

सेमिनार के आयोजक एनजीओ ने सेमिनार के लिए शोध-पत्र आमंत्रित करते हुए एक पर्चा जारी किया है। संस्था ने अपने पर्चे में राजा भोज (भोजदेव,11 वीं शताब्दी) की प्रशस्ति करते हुए लिखा है कि “राजा भोज आज भी अनुकरणीय हैं, प्रासंगिक हैं। लगभग एक हजार वर्ष बीत जाने पर आज भी किसी उच्च कोटि के व्यक्तित्व को दर्शाने के लिए तुलनात्मक रूप से कहा जाता है कि कहां राजा भोज, कहां गंगु तेली”

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान तेली जाति से आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में जारी पोस्टर

पर्चे में दावा किया गया है कि उनकी संस्था से जुडे लोग पुरात्वविद् और इतिहासकार हैं। क्या इन विद्वानों को यह नहीं पता कि उपरोक्त लोकोक्ति  इस देश की एक जाति का अपमान करने के लिए गढी गई है? तेली एक निम्न-वैश्य श्रमशील जाति है, जो अधिकांश राज्यों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल है। ब्राह्मण धर्मग्रंथों में इन्हें भी अछूतों और शूद्रों की तरह हीन कहा गया है तथा प्रात:काल में इनका मुंह देखने को अपशकुन माना गया है। भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी तेली (घांची) जाति से आते थे। तेल निकालने और उसका व्यापार करने वाली जाति को औष्ट्रिक भी कहा गया है। इतिहास के अनेक मोड़ों पर यह जाति ब्राह्मण वर्चस्व से लड़ती रही है। ब्राह्मण देवताओं के पूंज से निर्मित हिंदू-देवी दुर्गा से अथक संघर्ष करने वाले महिषासुर को भी कई जगहों पर औष्ट्रिक बताया गया है। 

जबकि राजा भोज देव परमारकालीन राजवंश के नवें शासक थे। उनका राज्य मुख्यत: मालवा में था। परमार राजपूत उन्हें अपनी जाति का बताते हैं। इतिहास के अनुसार उन्होंने ब्राह्मणों के कल्याण के अपने खजाने खुले रखे तथा अनेकानेक भव्य मंदिरों का निर्माण करवाया था। कुछ पुराणविदों का मत है कि राजा भोज की ही भांति गंगू तेली भी ऐतिहासिक व्यक्तित्व हैं। उनके अनुसार गंगू एक नहीं बल्कि दो व्यक्तियों के नाम हैं, जो  दक्षिण के राजा थे। गंगू, कलचुरि नरेश गांगेय थे जबकि तेली, चालुक्य नरेश तैलंग थे। एक बार गांगेय और तैलंग ने मिल कर राजा भोज से पराक्रमपूर्व भीषण युद्ध किया था। गौर तलब है कि गांगेय (गंगवार) और तैलंग (तेली) दोनों पिछड़ी जातियां हैं।  

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर। बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण राजा भोजदेव ने कराया था

क्या किसी जाति को अपमानित करने वाली लोकोक्ति का एक अकादमिक विषय के पर्चे में इस प्रकार उल्लेख उचित है? तेली जाति से आने शोधार्थी अगर इस सेमिनार में भाग लेना चाहेंगे तो उन्हें कैसा महसूस होगा? यह मुहावरा सिर्फ जाति-विशेष तक सीमित नहीं। जातीय श्रेणीक्रम में सामाजिक तौर निम्न मानी जाने वाली सभी जातियों के लिए यह मुहावरा इस्तेमाल किया जाता रहा है। दलित-बहुजनों को उनकी औकात बताने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यह प्रचलित मुहावरा रहा है।

भोजपुर, मध्य प्रदेश में राजा भोजदेव द्वारा बनवाया गया एक मंदिर

दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास  के प्रोफेसर चंद्रभूषण गुप्त इस पूरे प्रसंग में टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि “उच्च अध्ययन व शोध से संबंधित संस्थाओं में जातिवाद बहुत गहन रूप से व्याप्त है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में उसी की मुखर सार्वजनिक अभिव्यक्ति हो रही  है। भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् के सहयोग से राजा भोज पर आयोजित इस सेमिनार का यह पर्चा उसी की एक बानगी है। हालत यह है कि मैंने खुद को भाजपाई बताने वाले प्रोफेसरों को भी यह कहते सुना है कि – कहां चितपावन (ब्राह्मण) मोहन भागवत और कहां तेली नरेंद्र तेली ( मोदी)!” प्रोफसर गुप्त का कहना है कि इस तरह के आयोजनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए तथा जातिवादी शब्दावली का उपयोग करने वाले लोगों तथा संगठनों पर समुचित कार्रवाई करनी चाहिए। 

(कॉपी संपादन : सिद्धार्थ)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

कनक केशरी

संबंधित आलेख

संसद में डॉ. आंबेडकर पर विवाद : सवर्ण पार्टियों की नूराकुश्ती
सवर्ण लॉबी की पार्टियों का असली मकसद डॉ. आंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने से नहीं जुड़ा होता। बहुजन समाज को चाहिए कि वे...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : ओबीसी द्वारा मराठा विरोध का वैचारिक पक्ष
तात्यासाहेब जोतीराव फुले ने समाज का ब्राह्मणी-अब्राह्मणी के रूप में ध्रुवीकरण करके शूद्रों व अतिशूद्रों को समान हित संबंध के आधार पर संगठित करने...
सबसे पहले ऐसे तैयार हुई अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सूची
यह कहानी तब से शुरू हुई जब भारत में वर्ष 1872 में ब्रिटिश काल के दौरान जनगणना की शुरुआत हुई। हालांकि पूर्ण जनगणना का...
उत्तर प्रदेश : नंगा कर देह पर पेशाब किए जाने की घटना से आहत किशोर ने की खुदकुशी, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के एक गांव में दलित किशोर को पहले नंगा कर मारा-पीटा गया। फिर उसका वीडियो बनाकर अपलोड करने की...
दुनिया के लिए आनंद और शांति!
अपने शत्रु के लिए अपनी जान दे देना अलौकिक है। मानव हृदय इस तरह के सर्वोच्च प्रेम के लिए सक्षम नहीं है। केवल ईसा...