h n

गोंडवाना क्रांति के सूत्रधार इन दो कोइतूर महानायकों को इतिहास रखेगा याद

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम का निधन बीते 28 अक्टूबर को हो गया। आज गोंड भाषा, संस्कृति और साहित्य के अध्येता आचार्य मोतीरावण कंगाली की पुण्यतिथि है। इन दोनों शख्सियतों को कोइतूर समुदाय के लोग “हीरा-मोती” कहते थे। इनके योगदानों को याद कर रहे हैं डा. सूर्या बाली

बीते 28 अक्टूबर, 2020 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक हीरा सिंह मरकाम का निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। यह संयोग ही है कि उनका निधन उनके संघर्ष के साथी रहे आचार्य मोतीरावण कंगाली (2 फरवरी 1949–30 अक्टूबर 2015) के निधन की तिथि से ठीक दो दिन पहले हुआ। गोंड समुदाय के सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक हक-हुकूक के लिए लड़ने वाली इन दोनों हस्तियों को “हीरा-मोती” की जोड़ी के नाम से जाना जाता था।

 

1970-80 में सामने आयी हीरा-मोती की जोड़ी 

इस देश श्रमण परंपरा को मानने वाले लोगों पर में पहचान और अस्तित्व का संकट हमेशा बना रहा है। इतिहास बताता है कि अनेक श्रमिक समुदायों की संस्कृति, इतिहास और परंपराएं तथाकथित मुख्यधारा के संपर्क में आने के कारण या तो पहचानविहीन हो गयीं या फिर खत्म हो गईं। कोइतूर समुदाय के सभी समूहों को जिनमें भील, मीणा, सहरिया, गोंड़, कोरकू, संथाल, मुंडा, हो, न्यासी, भूमिज, बाल्मीकी, पोया, गारो, ख़ासी, जयंतिया इत्यादि थे, उन्हें सामंती राजाओं और नियंत्रकों ने कभी एक नहीं होने दिया। और जब कभी कोशिश भी की गई तब उन्हें नक्सली और देशद्रोही कह जेलों में डाल दिया गया या मार दिया गया। यही सिलसिला सदियों से चला आ रहा है। इसलिए इस देश का सम्पूर्ण इतिहास इन्हीं कोइतूरों के बगावतों की कहानियों से भरा पड़ा है। 

हीरा सिंह मरकाम और आचार्य मोतीरावण कंगाली एक कार्यक्रम के दौरान (तस्वीर : डा. सूर्या बाली)

ऐसा ही एक आंदोलन मध्य भारत के बड़े भूभाग पर शुरू हुआ, जिसे गोंडवाना आन्दोलन के नाम से जाना जाता है। इसके जरिए इस इलाके के समस्त कोइतूरों ने गोंडवाना लैंड की मांग की। गोंडवाना का यह आंदोलन ऐतिहासिक और बलिदानों का आंदोलन है जिसकी आज तक सुखद परिणति नहीं हो सकी। इस आंदोलन की शुरुआत 1932 में कुछ जमींदार गोंड़ राज परिवारों और जमींदारों (मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र आदि राज्यों के) ने की थी। वे अपने हक-अधिकारों की सुरक्षा करना चाहते थे। उनके संघर्ष को राजनीतिक क्षेत्रों में कुछ सफलताएं भी मिलीं, लेकिन वे कभी भी अपनी पहचान को अखिल भारत के स्तर पर स्थापित नहीं करवा पाए। कुशल नेतृत्व और पैसे की कमी से यह आंदोलन  समृद्ध राजनीतिक दलों के षड़यंत्र का शिकार बनकर कमजोर पड़ता चला गया।

लेकिन 1970-80 के बीच एक बाद फिर से गोंडवाना आंदोलन की आग में धुआं दिखने लगा और आग को हवा देने के लिए कुछ कोइतूर युवा सामने आए। इनमें से ही एक का नाम हीरा सिंह मरकाम और दूसरा मोतीरावण कंगाली था। 

ऐसे बढ़ा कोइतूरों का आंदोलन

दादा हीरा सिंह मरकाम का रुझान राजनीति की तरफ था तो दादा मोतीरावण कंगाली धर्म संस्कृति को स्थापित करने में लगे थे। दोनों एक-दूसरे के करीब आए और मिलकर संघर्ष को आगे बढ़ाया। राजनीति में हीरा सिंह मरकाम सफल हो चुके थे और संयुक्त मध्य प्रदेश के पाली तानाखार सीट से 1985-86 में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े और पहली बार मध्यप्रदेश विधान सभा में पहुंचे। हीरा सिंह मरकाम एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक से विधायक बने थे और काफी प्रसिद्धि भी पा चुके थे। दूसरी ओर मोतीरावण कंगाली कोइतूरों के इतिहास, भाषा, संस्कृति और धर्म को समझने में लगे हुए थे। वे तब उतने लोकप्रिय नहीं थे। बाद में हीरा सिंह मरकाम ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की नीव डाली और मोतीरावण कंगाली ने परदे के पीछे से उन्हें सहयोग दिया। वे सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना को जाग्रत करने का कार्य कर रहे थे। मोतीरावण कंगाली चूंकि सरकारी नौकरी में थे इसलिए राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं हो सकते थे। लेकिन दोनों में एक आपसी समझ बन चुकी थी कि बिना धर्म-संस्कृति के सामाजिक चेतना नहीं आएगी और बिना सामाजिक चेतना व एकता के राजनैतिक चुनाव जीता नहीं जा सकेगा।

धीरे-धीरे मोतीरावण कंगाली और हीरा सिंह मरकाम एक-दूसरे के पूरक बन गए। उनके साझा प्रयास से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में सोए हुआ गोंडवाना आंदोलन का पुनर्जागरण हो गया । इसके लिए दोनों ने मिलकर कार्य किया और दोनों के काम करने के ढंग को देखकर लोगों को एक नए युग का अहसास हुआ। उनके अंदर उम्मीदें जगीं। लोगों को लगने लगा कि अब उनकी अस्मिता और अस्तित्व की लड़ाई फिर से लड़ी जा सकेगी और वे भी एक सम्मानित नागरिक की तरह इस देश में जी सकेंगे। 

मोतीरावण कंगाली के निधन के बाद अकेले हो गए थे हीरा सिंह मरकाम

दोनों ने गोंडवाना में एक नए गोंडवाना आंदोलन को खड़ा कर दिया। इस सफलता के पीछे इसी जोड़ी का सम्मिलित और ईमानदार प्रयास रहा था। वर्ष 2015 में मोतीरावण कंगाली की अकाल मृत्यु से यह जोड़ी टूट गयी और हीरा सिंह मरकाम अकेले पड़ गए। वे काफी निराश हो चुके थे। यह उन्होंने मेरे द्वारा लिए गए एक साक्षात्कार में कहा था। 

यह भी पढ़ें – गोंड परंपरा, संस्कृति और साहित्य के विकास में डॉ. मोतीरावण कंगाली का योगदान

वैसे कहने को तो बहुत सारे लोग हीरा सिंह मरकाम के आसपास थे, लेकिन मोतीरावण कंगाली का साथ छूटना उनके लिए एक सदमे से कम न था। वे जानते थे कि धर्म-संस्कृति के आधार के बिना राजनीति की इमारत नहीं खड़ी की जा सकती है। इसलिए अपने अंतिम दिनों में वे धर्म-संस्कृति को बढ़ाने के लिए धार्मिक मंचों पर जाना तेज कर दिया था। उन्होंने समाज को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कई विचार दिए। जिनमें उनका एक मुट्ठी चावल का नारा बहुत प्रसिद्ध हुआ था। अपनी पारंपरिक शिक्षा और संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए उन्होंने अपने अंतिम दिनों में गोटुल गणतंत्र की स्थापना की बात रखी थी। वे चाहते थे कि समाज पहले अपने धर्म-संस्कृति को जाने और उसका पालन करे। अपने दम पर तीन लोगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के टिकट से मध्यप्रदेश की विधान सभा तक पहुंचाने में कामयाब रहे। यह उनकी उपलब्धियों में से एक है। 

बहरहाल, दादा हीरा सिंह मरकाम का जीवन व्यर्थ नहीं गया। लोग भले ही उन्हें राजनीतिक रूप से असफल मानें, लेकिन जो बीज उन्होने बोया था, आज वह पौधा बन गया है। इसका असर 10 सालों में पूरी तरह दिखने लगेगा जब ये पौधे पेड़ का विशाल रूप लेंगे और कोइतूर समाज को फूल, फल और छाया प्रदान करेंगे। 

(संपादन : नवल/अनिल/अमरीश)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

सूर्या बाली

डाॅ. सूर्या बाली ‘सूरज’ एम्स, भोपाल में चिकित्सक होने के साथ ही अनुसूचित जनजाति मामलों के जानकार व चिंतक हैं। जनजाति समाज व संस्कृति आधारित लेख, कविताएं व गीत विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं। इन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, केयर, इंडियन मेडिकल एसोशिएशन द्वारा सम्मान के अलावा वर्ष 2007 में कालू राम मेमोरियल अवाॅर्ड और फोर्ड फाउंडेशन फेलोशिप प्रदान की गई

संबंधित आलेख

डॉ. आंबेडकर की विदेश यात्राओं से संबंधित अनदेखे दस्तावेज, जिनमें से कुछ आधारहीन दावों की पोल खोलते हैं
डॉ. आंबेडकर की ऐसी प्रभावी और प्रमाणिक जीवनी अब भी लिखी जानी बाकी है, जो केवल ठोस और सत्यापन-योग्य तथ्यों – न कि सुनी-सुनाई...
व्यक्ति-स्वातंत्र्य के भारतीय संवाहक डॉ. आंबेडकर
ईश्वर के प्रति इतनी श्रद्धा उड़ेलने के बाद भी यहां परिवर्तन नहीं होता, बल्कि सनातनता पर ज्यादा बल देने की परंपरा पुष्ट होती जाती...
सरल शब्दों में समझें आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ. आंबेडकर का योगदान
डॉ. आंबेडकर ने भारत का संविधान लिखकर देश के विकास, अखंडता और एकता को बनाए रखने में विशेष योगदान दिया और सभी नागरिकों को...
संविधान-निर्माण में डॉ. आंबेडकर की भूमिका
भारतीय संविधान के आलोचक, ख़ास तौर से आरएसएस के बुद्धिजीवी डॉ. आंबेडकर को संविधान का लेखक नहीं मानते। इसके दो कारण हो सकते हैं।...
पढ़ें, शहादत के पहले जगदेव प्रसाद ने अपने पत्रों में जो लिखा
जगदेव प्रसाद की नजर में दलित पैंथर की वैचारिक समझ में आंबेडकर और मार्क्स दोनों थे। यह भी नया प्रयोग था। दलित पैंथर ने...