h n

1886 का उड़ीसा अकाल और त्रासदियों का यथार्थपरक विश्लेषण

सबसे गंभीर प्रभावितों को भोजन उपलब्ध करवाने वाले केंद्रों में शरण लेनी पड़ी, जहां वे औपनिवेशिक प्रशासन और परोपकारी संस्थारओं की मदद से जिंदा भर रह सके। उनमें से कुछ को तो उनकी जाति से बाहर कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने अन्य जातियों के लोगों के साथ भोजन किया था। बिद्युत मोहंती की पुस्‍तक 'ए होन्‍टिंग ट्रेजेडी' की ज्यां द्रेज द्वारा समीक्षा

पुस्तक समीक्षा

बहुत समय नही गुज़रा जब भारत में अकाल में स्‍थानीय आबादी का एक-तिहाई हिस्‍सा काल कवलित हो जाता था। सन् 1866 में उड़ीसा में एक भयावह अकाल पड़ा था। वह एक ‘होन्‍टिंग ट्रेजेडी’ (लम्‍बे समय तक याद रहने वाली त्रासदी) थी। और यही बिद्युत मोहंती की इस विषय पर‍ लिखी गई विचारोत्‍तेजक पुस्‍तक का शीर्षक है।

19वीं सदी के इस व अन्‍य अकालों के बारें में ढेर सारे ऐतिहासिक अभिलेख उपलब्‍ध हैं। परंतु वे धूल-धूसरित पुस्तकालयोंऔर दुरूह अभिलेखागारो में बिखरे हुए हैं। बिद्युत मोहंती ने 1866 के अकाल के संबंध में तथ्‍यों को इकट्ठा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस पुस्‍तक में उन्होंने इस घटना (जिसे वे प्रक्रिया कहतीं हैं) का पैना व सूक्ष्‍म विवरण प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही उन्होंने उड़ीसा में इसके बाद पड़े अकालों का विश्लेषण भी किया है। 

अकाल का समाज के विभि‍न्‍न तबकों पर अलग-अलग असर पड़ना स्‍वाभाविक है। यह पुस्‍तक अकाल के लैंगिक, जातिगत और वर्गीय आयामों पर विस्‍तार से प्रकाश डालती है। जैसी कि हम अपेक्षा कर सकते हैं, भुखमरी के सबसे ज्‍़यादा शिकार श्रमिक वर्ग और दमित जातियों के लोग हुए। सबसे गंभीर प्रभावितों को भोजन उपलब्ध करवाने वाले केंद्रों में शरण लेनी पड़ी, जहां वे औपनिवेशिक प्रशासन और परोपकारी संस्थारओं की मदद से जिंदा भर रह सके। उनमें से कुछ को तो उनकी जाति से बाहर कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने अन्य जातियों के लोगों के साथ भोजन किया था। इन जातिच्‍युतों ने अपनी एक अलग जाति बना ली, जिसे छत्राखिया कहा जाता हैं। यह जाति अब भी अस्‍तित्‍व में है। दुर्भिक्ष से गंभीर रूप से प्रभावित लोगो के साथ जो व्‍यवहार हुआ, वह जाति प्रथा के निष्‍ठुर चरित्र को जाहिर करता है।

सन् 1866 के उड़ीसा अकाल की एक झलक; ‘ए होन्‍टिंग ट्रेजेडी’, बिद्युत मोहंती, रटलेज, 2021.

यह पुस्तक अकाल के लैंगिक आयाम पर विशेष ध्यान देती है। इस सन्दर्भ में मोहंती कई स्थापित मान्यताओं को चुनौती देतीं हैं। इनमें यह मान्यता शामिल है कि अकाल में महिलाओं की मृत्यु दर में वृद्धि, पुरुषों की तुलना में कम होती है। आकंड़ों और पूर्व अध्ययनों के विस्तार से विश्लेषण से वह इस निष्कर्ष पर पहुंचतीं हैं कि ऐसा हमेशा नहीं होता और यह अक्सर स्थितियों पर निर्भर करता है। अकाल के कारण आबादी का पुरुष : महिला अनुपात बढ़ भी सकता है और नहीं भी। यह अनेक कारकों पर निर्भर करता है, जैसे पुरुष और महिलाएं किस हद तक अकाल से जुड़े विभिन्न रोगों के शिकार होते हैं। अगर पुरुष और महिला अनुपात बढ़ता भी है तो इसका कारण यह भी हो सकता है कि महिलाओं और पुरुषों के अकालग्रस्त क्षेत्र से पलायन की दर में अंतर हो। 

अकाल के कई आयाम होते हैं। यह ज्ञानवर्द्धक अध्ययन हमें बताता है उनकी उत्पत्ति और प्रभाव, जिन्हें हम जितना समझते हैं, उससे कहीं अधिक जटिल होते हैं। अकालों के दौरान के घटनाक्रम को ध्यान से देखने और यह समझने से कि वे आबादी के विभिन्न तबकों को कैसे प्रभावित करते हैं, हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। जैसा कि लेखिका ने भी कहा है, इससे हम यह सुनिश्चित भी कर सकते हैं कि इस तरह की त्रासदियां भविष्य में न हों।  

(अनुवाद: अमरीश हरदेनिया, संपादन : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

ज्यां द्रेज

ज्यां द्रेज बेल्जियन मूल के भारतीय नागरिक हैं और सम्मानित विकास अर्थशास्त्री हैं। वे रांची विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के अतिथि प्राध्यापक हैं और दिल्ली स्कूल आॅफ इकानामिक्स में आनरेरी प्रोफेसर हैं। वे लंदन स्कूल आॅफ इकानामिक्स और इलाहबाद विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य कर चुके हैं। भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की स्थिति के दस्तावेजीकरण में उनकी महती भूमिका रही है। वे (महात्मा गांधी) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के प्रमुख निर्माताओं में से एक हैं। उन्हाेंने नोबेल पुरस्कार विजेता अर्मत्य सेन के साथ कई पुस्तकों का सहलेखन किया है जिनमें ‘हंगर एंड पब्लिक एक्शन‘ व ‘एन अनसरटेन ग्लोरी : इंडिया एंड इटस कोन्ट्राडिक्शंस‘ शामिल हैं। सामाजिक असमानता, प्राथमिक शिक्षा, बाल पोषण, स्वास्थ्य सुविधाओं व खाद्य सुरक्षा जैसे विषयों पर शोध में उनकी विशेष रूचि है

संबंधित आलेख

लोकतंत्र में हिंसक राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक राजनीति से ही मुमकिन
जिस दिन बहुजन समाज की प्रगति को थामे रखने के लिए बनाया गया नियंत्रित मुस्लिम-विरोधी हिंसा का बांध टूटेगा, उस दिन दुष्यंत दवे जैसे...
बहुजन वार्षिकी : सियासी मोर्चे पर दलित-ओबीसी के बीच रही आपाधापी
वर्ष 2024 बीतने को है। लोकसभा चुनाव से लेकर देश के कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों व मुद्दों के आलोक में इस साल...
अयोध्या, संभल व अजमेर : अशराफगिरी रही है हिंदुत्व के मैन्युअल का आधार
जहां ब्राह्मण-सवर्ण गंठजोड़ ने हिंदुत्व सहित विभिन्न राजनीतिक परियोजनाओं के जरिए और अलग-अलग रणनीतियां अपनाकर, बहुसंख्यकों को गोलबंद करने के लिए प्रयास किए, वहीं...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : जीत के बाद हवा में न उड़े महायुति सरकार
विमुक्त और घुमंतू जनजातियों और अन्य छोटे समुदायों ने संकट से उबरने में महायुति गठबंधन की मदद की है। हमारी नई सरकार से अपेक्षा...
राजस्थान : युवा आंबेडकरवादी कार्यकर्ता की हत्या से आक्रोश
गत 10 दिसंबर को राजस्थान के युवा दलित विशनाराम मेघवाल की हत्या कर दी गई। इसके विरोध में आक्रोशित लोग स्थानीय अस्पताल के शवगृह...