h n

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव प्रारंभ, सीएम ने बताया आदिवासी साहित्य व संस्कृति का महत्व

आदिवासी बहुल राज्य छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव प्रारंभ हो गया है। यह आयोजन रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में 19 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक चलेगा। इस मौके पर देश भर के आदिवासी साहित्य से संबद्ध साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में फारवर्ड प्रेस की तरफ से भी एक स्टॉल लगाया गया है, जहां किताबें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं

“छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा तो मिल गया, लेकिन इसके साथ ही इसकी पहचान एक नक्सल प्रभावित राज्य के रूप में बन गयी। तब लोग छत्तीसगढ़ आने से भी डरते थे। लोगों को लगता था कि ट्रेन से उतरने या फिर एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर नक्सली उन्हें पकड़ लेंगे। लेकिन बीते तीन वर्षों में राज्य सरकार ने इसकी पूरी कोशिशें की है कि राज्य को इस छवि से मुक्त किया जाय। इस क्रम में कई तरह के आयोजनों की शुरूआत की गयी और लोग अब देश भर के अलावा विदेशों से भी सरगूजा और बस्तर के इलाके में आने लगे हैं।” ये बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19 अप्रैल, 2022 को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव-2022 का उद्घाटन करते हुए कही।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पद्मश्री हलधर नाग

बताते चलें कि आदिवासी बहुल राज्य छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव प्रारंभ हो गया है। यह आयोजन रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में 19 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक चलेगा। इस मौके पर देश भर के आदिवासी साहित्य से संबद्ध साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में फारवर्ड प्रेस की तरफ से एक स्टॉल लगाया गया है। 

कार्यक्रम स्थल पर फारवर्ड प्रेस का स्टॉल

इसका उद्घाटन करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के साहित्य व संस्कृति पर प्रकाश डाला तथा आह्वान किया कि आदिवासियों का साहित्य अपने आप में मौलिक साहित्य है और राज्य सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। उद्घाटन के मौके पर लोक संस्कृति के संरक्षण एवं विकास से संबंधित पद्मश्री दमयंती बेसरा, आदिवासी कवि पद्मश्री हलधर नाग, पद्मश्री साकी नेती रामचंद्रा (कोया जनजाति) के अलावा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम व पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, रायपुर के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा आदि ने संबोधित किया।

बताते चलें कि यह आयोजन आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस मौके पर आदिवासियों के साहित्य पर विमर्श के अलावा राज्य स्तरीय कला एवं चित्रकला तथा आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके तहत पहले दिन प्रथम सत्र में जनजातीय साहित्य भाषा विज्ञान एवं अनुवाद, जनजातीय साहित्य में जनजातीय अस्मिता एवं जनजातीय साहित्य में जनजातीय जीवन के चित्रण तथा जनजातीय समाजों की वाचिक परंपरा की प्रासंगिकता एवं जनजातीय साहित्य में अनेकता एवं चुनौतियों विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किये गये। 

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

‘कुशवाहा रामप्रकाश’ : कुशवाहा पर कुशवाहा की कविता
यह कविता उन तमाम उत्पीड़ितों की व्यथा-वाणी है जिनकी पहली-दूसरी पीढ़ी खेती-बारी से गुज़रते हुए उच्च शिक्षा की दुनिया तक पहुंची है और अपने...
‘ज्योति कलश’ रचने में चूक गए संजीव
जोतीराव फुले के जीवन पर उपन्यास लिखना एक जटिल काम है, लेकिन इसे अपनी कल्पनाशीलता से संजीव ने आसान बना दिया है। हालांकि कई...
दलित साहित्य को किसी भी राजनीतिक दल का घोषणापत्र बनने से जरूर बचना चाहिए : प्रो. नामदेव
अगर कोई राजनीतिक दल दलित साहित्य का समर्थन करे तो इसमें बुराई क्या है? हां, लेकिन दलित साहित्य को किसी भी राजनीतिक दल का...
‘गाडा टोला’ : आदिवासी सौंदर्य बोध और प्रतिमान की कविताएं
कथित मुख्य धारा के सौंदर्य बोध के बरअक्स राही डूमरचीर आदिवासी सौंदर्य बोध के कवि हैं। वे अपनी कविताओं में आदिवासी समाज से जुड़े...
स्वतंत्र भारत में पिछड़ा वर्ग के संघर्ष को बयां करती आत्मकथा
ब्राह्मण या ऊंची जातियों के जैसे अपनी जाति को श्रेष्ठ बताने की अनावश्यक कोशिशों को छोड़ दें तो हरिनारायण ठाकुर की यह कृति स्वतंत्र...