h n

‘जातिगत जनगणना’ के कारण बिहार में भाजपा सत्ता से बेदखल

वर्ष 2011 में जिन्होंने ओबीसी जनगणना के लिए लड़ाई लड़ी, उन सभी नेताओं को खत्म कर डालने में ब्राह्मणवादी सत्ताधारियों को कामयाबी भले मिल गई हो, लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की पहल ने पलटवार किया है। बता रहे हैं श्रावण देवरे

विमर्श

जातिगत जनगणना का विषय जितना संवेदनशील है, उतना ही राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भी। वर्ष 2009-10 में जातिगत जनगणना की मांग जोर पकड़ने के बाद राजनीतिक लाभ लेने के लिए व अपना अस्तित्व ओबीसी नेता के रूप में स्थापित करने के लिए लगभग सभी पार्टियों के ओबीसी नेता इस लड़ाई में उतरे। इनमें गोपीनाथ मुंडे, छगन भुजबल, लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव, करुणानिधि, नाना पटोले जैसे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज ओबीसी नेतागण शामिल रहे। इस आंदोलन को निष्प्रभावी बनाने के लिए अन्ना हजारे द्वारा लोकपाल आंदोलन चलाया गया, जिसे ओबीसी विरोधी मीडिया ने जोर-शोर से हवा दी। परंतु इसके बावजूद सभी अड़चनों को मात देते हुए जातिगत जनगणना के समर्थक ओबीसी नेतागण मैदान छोड़ने को तैयार नहीं थे। 

दिल्ली में छगन भुजबल द्वारा रामलीला मैदान में रैली निकालने की घोषणा करते ही द्विज वर्ग बिल्कुल घबरा गया, क्योंकि इसके पहले छगन भुजबल रामलीला मैदान खचाखच भर कर दिखा चुके थे। उसी समय गोपीनाथ मुंडे का लोकसभा में जातिगत जनगणना की मांग पर जोरदार भाषण चर्चा के केंद्र में था। इस क्रांतिकारी पृष्ठभूमि में तत्कालीन सत्ताधारियों को मजबूरन संसदमें ओबीसी जनगणना कराने की घोषणा करनी पड़ी।

कांग्रेस सरकार के तत्कालीन गृहमंत्री प्रणव मुखर्जी ने संसद में तब स्पष्ट रूप से कहा था कि 2011 की राष्ट्रीय जनगणना में जातिगत जनगणना होगी। संसद में स्पष्ट आश्वासन मिलने के कारण सभी ओबीसी नेताओं ने अपनी तलवार म्यान में रख ली। संसद में दिया गया यह आश्वासन केवल समय निकालने के लिए एक ब्राह्मणवादी खेल था, यह बाद में मालूम पड़ा। हुआ यह कि जनगणना के प्रपत्र में ओबीसी के लिए कॉलम ही नहीं था। इस पर लोकसभा में फिर हंगामा हुआ। उस समय संसद में ‘स्वतंत्र रूप से आर्थिक व जातीय जनगणना’ कराने के लिए विधेयक मंजूर किया गया। यह विधेयक था– ‘सामाजिक, आर्थिक व जातिगत जनगणना-2011’। ओबीसी आंदोलन की यह बड़ी जीत थी। किंतु कानून बनाते समय उसके प्रावधानों पर बारीकी से ध्यान देने की सतर्कता न हमारे नेताओं में थी और ना ही उनके आगे-पीछे घूमने वाले बुद्धिजीवियों में। जनगणना संबंधी विधेयक मंजूर होते ही सभी ओबीसी नेता बेफिक्र हो गए। परंतु इस विधेयक के अनुसार होनेवाली जनगणना के प्रपत्र में ओबीसी कॉलम ही नहीं था, सिर्फ जाति का कॉलम था।

बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

प्रावधान ऐसा किया गया था कि इस विधेयक के अनुसार होनेवाली जाति आधारित जनगणना के आंकड़े व अन्य जानकारी किसी भी सरकारी-गैरसरकारी संस्था या व्यक्ति को देना केंद्र सरकार को बंधनकारक नहीं होगा। केवल इसी प्रावधान के कारण जाति आधारित जनगणना होकर भी ओबीसी वर्ग की जनसंख्या अधिकृत रूप से कागज पर तो आई, लेकिन ओबीसी जनता के हाथ में नहीं आई। इसी प्रावधान के आधार पर केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को ओबीसी डेटा लेने से इंकार कर दिया।

संसद में जातिगत जनगणना का विधेयक मंजूर होते समय ही ओबीसी सांसदों को जागृत रहकर यह प्रावधान हटाने के लिए सरकार को बाध्य करना चाहिए था। यदि ऐसा हुआ होता तो आज संपूर्ण देश की ओबीसी जनता का आंकड़ा हमारे हाथ में होता। किंतु सिर्फ आश्वासन पर जीनेवाले ओबीसी समाज को बारंबार फंसाना आसान हो गया है। जीवन-मरण की लड़ाई लड़कर जीत मिलने के बाद भी पराजित जीवन जीने को मजबूर ओबीसी समाज राजनेताओं की गलतियों के कारण बारंबार फंसते रहता है। 

वर्ष 2011 में जिन्होंने ओबीसी जनगणना के लिए लड़ाई लड़ी, उन सभी नेताओं को खत्म कर डालने में ब्राह्मणवादी सत्ताधारियों को कामयाबी भले मिल गई हो, लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की पहल ने पलटवार किया है। इसमें बड़ी भूमिका तेजस्वी यादव की रही, जिन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जातिगत जनगणना कराने का प्रस्ताव विधानसभा में मंजूर कराने को बाध्य किया। इसके कारण जदयू और भाजपा में फूट पड़ी और अंतत: बिहार की सत्ता से भाजपा बेदखल हुई अैर राजद को सत्ता में हिस्सेदारी मिली।

उल्लेखनीय है कि ओबीसी आरक्षण का मुद्दा हो या ओबीसी की जनगणना का, मूलतः ओबीसी इस देश के सामाजिक-राजनीतिक परिवर्तन की धुरी हैं। इसे बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन ने एक बार फिर सिद्ध किया है। याद रखा जाना चाहिए कि मंडल आयोग के सवाल पर दो केन्द्र सरकारों व अनेक राज्य सरकारों को गिराने में ब्राह्मणी सत्ताधारियों को सफलता मिल चुकी है। किंतु ओबीसी के सवाल पर भाजपा की भी सरकार गिराई जा सकती है, यह बिहार ने सिद्ध किया है। अब कालचक्र उल्टा घूमने लगा है और ब्राह्मणी छावनी को पटखनी देने के लिए ओबीसी समाज तैयार हो चुका है।

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

श्रावण देवरे

अपने कॉलेज के दिनों में 1978 से प्रगतिशील आंदोलन से जुड़े श्रावण देवरे 1982 में मंडल कमीशन के आंदोलन में सक्रिय हुए। वे महाराष्ट्र ओबीसी संगठन उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने 1999 में ओबीसी कर्मचारियों और अधिकारियों का ओबीसी सेवा संघ का गठन किया तथा इस संगठन के संस्थापक सदस्य और महासचिव रहे। ओबीसी के विविध मुद्दों पर अब तक 15 किताबें प्राकशित है।

संबंधित आलेख

लोकतंत्र में हिंसक राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक राजनीति से ही मुमकिन
जिस दिन बहुजन समाज की प्रगति को थामे रखने के लिए बनाया गया नियंत्रित मुस्लिम-विरोधी हिंसा का बांध टूटेगा, उस दिन दुष्यंत दवे जैसे...
बहुजन वार्षिकी : सियासी मोर्चे पर दलित-ओबीसी के बीच रही आपाधापी
वर्ष 2024 बीतने को है। लोकसभा चुनाव से लेकर देश के कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों व मुद्दों के आलोक में इस साल...
अयोध्या, संभल व अजमेर : अशराफगिरी रही है हिंदुत्व के मैन्युअल का आधार
जहां ब्राह्मण-सवर्ण गंठजोड़ ने हिंदुत्व सहित विभिन्न राजनीतिक परियोजनाओं के जरिए और अलग-अलग रणनीतियां अपनाकर, बहुसंख्यकों को गोलबंद करने के लिए प्रयास किए, वहीं...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : जीत के बाद हवा में न उड़े महायुति सरकार
विमुक्त और घुमंतू जनजातियों और अन्य छोटे समुदायों ने संकट से उबरने में महायुति गठबंधन की मदद की है। हमारी नई सरकार से अपेक्षा...
राजस्थान : युवा आंबेडकरवादी कार्यकर्ता की हत्या से आक्रोश
गत 10 दिसंबर को राजस्थान के युवा दलित विशनाराम मेघवाल की हत्या कर दी गई। इसके विरोध में आक्रोशित लोग स्थानीय अस्पताल के शवगृह...