h n

कैंसर से संघर्षरत पत्रकार की डायरी (पहला भाग) : दबे पांव आया कैंसर

कैंसर का पता चलने से पहले मुझे मामूली खांसी थी। मैं उसे दिखाने डाक्टर के पास गया था। हां, उससे कुछ महीने पहले एक बार मेरे थूक में खून का हल्का अंश भी दिखा, लेकिन वो इतना कम था कि मैंने तब उसे इग्नोर कर दिया। जब खांसी का इलाज शुरू हुआ, तो एक्स-रे में छाती में पानी (प्लूरल इफ्यूजन) दिखा। पढ़ें, वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश की डायरी का पहला भाग

उस दोपहर रांची का मौसम खुशनुमा था। धूप खिली थी। हल्की सर्द हवाएं चल रही थीं। मानो सारा वसंत यहां की फिजां में उतर आया हो। यह सर्दियों का मौसम जाने और गर्मियों के आने के बीच का वक्त था। तारीख थी – 30 जनवरी, साल 2021।

मौसम के इस रोमैंटिसिज्म के बीच जब मैं घर से निकला, तो रास्ते में कई मुस्कुराते चेहरे देखे। दुनिया की तकलीफों से बेपरवाह और अपनी शानदार जिंदगी के सपनों के साथ चल रहे लोग। मैं भी उसी भीड़ का हिस्सा था। मैंने गाड़ी की खिड़कियां खुलवा दीं, ताकि अपने चेहरे पर फ्रेश हवाओं की छुअन महसूस कर सकूं। तब मैं अस्पताल जा रहा था, ताकि अपनी छाती (थोराक्स) की सिटी स्कैन रिपोर्ट कलेक्ट कर सकूं। मैंने एक दिन पहले ही डाक्टर की सलाह पर अपना स्कैन कराया था।

सुबह में पैदल दोपहर में व्हील चेयर 

2 फरवरी की सुबह 9 बजे टाटा मेमोरियल हास्पिटल, मुंबई पहुंचा। कागजी औपचारिकताएं पूरी की। फिर डाक्टर देवयानी से मिला। उन्होंने रांची की सिटी स्कैन रिपोर्ट देखी। कुछ और जांच कराने के लिए बोला। छाती में जमा पानी निकालने के लिए उसी शाम मेरा मामूली आपरेशन किया गया और मेरी छाती में प्लास्टिक की पाइप लगा दी गई, जिसके अंतिम सिरे पर थैली थी। छाती का पानी रिस-रिस कर उसमें आने लगा।

अस्पताल के गलियारों में सुबह पैदल घूमने वाला मैं अब व्हील चेयर पर था। मुझे एक्स-रे के लिए ले जाया गया। अस्पताल में कोई बेड खाली नहीं कि मुझे भर्ती किया जा सके। देर रात जेनरल वार्ड में एक बेड खाली हुआ, तो मुझे एडमिट कर लिया गया। अगले दिन मुझे सेमी प्राईवेट वार्ड की बेड मिली। फिर बायोप्सी, पेट स्कैन और दूसरी तरह के जांच किये जाने लगे। फिर 10 फरवरी को पहली कीमोथेरेपी हुई और 11 फरवरी को मुझे हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हिदायत दी गई कि मुंबई में ही रहना है। तब मेरा मेडिकेशन प्रोटोकॉल तय नहीं किया जा सका था, क्योंकि मेरी मालिक्यूलर रिपोर्ट आनी बाकी थी।

रवि प्रकाश कैंसर से संबंधित जागरूकता अभियान में भी जुटे हैं

मैं कमजोर महसूस नहीं करना चाहता था 

मैं एक गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो गया। मेरे साथ मेरे बहनोई चंद्रभूषण थे। दिनभर उनसे बातें करता। अस्पताल जाता, डाक्टर्स से मिलता और वापस गेस्ट हाउस आ जाता। यही दिनचर्या थी मेरी। इस बीच मेरी पत्नी संगीता और पुत्र प्रतीक भी मुझे देखने मुंबई आ गए। पुणे से मेरी बहन गुड़िया और दोनों भांजे भी आए। उऩ दिनों मैं भयानक बुखार से पीड़ित था। वह वक्त बहुत भयावह था। मैं वैसे किसी व्यक्ति के साथ रहना नहीं चाहता था, जिसका चेहरा देखकर मेरी भावनाएं हावी हों और मै कमजोर महसूस करूं। लिहाजा, मैंने पत्नी, बेटे और बहन को 3-4 दिनों में ही उनके शहर वापस भेजा।

18 महीने का मिडेन टाइम

25 फरवरी को मेरी मालिक्यूलर रिपोर्ट आ गई। उस दिन मेरा मेडिकेशन प्रोटोकॉल तय कर दिया गया। मुझे तब देख रहे टीएमएच में मेडिकल आंकोलाजी विभाग के प्रमुख डा. कुमार प्रभाष की टीम के डा सुनील चोपड़े ने तब कहा कि मेरे पास जीने के लिए करीब 18 महीने का मिडेन टाइम है। हालांकि, मेरे इलाज का इंटेंट (उद्देश्य) क्यूरेटिव (उपचारात्मक) न होकर पैलियेटिव (दर्द को न्यून करने वाला) था, मतलब मेरी बीमारी कभी ठीक नहीं होने वाली थी। मेरा इलाज मेरी जिंदगी में कुछ और दिन जोड़ने और इस दौरान मुझे कम-से-कम कष्ट हों, इसके लिए किया जाने वाला था। इसके बाद 2 मार्च के मेरी दूसरी कीमोथेरेपी हुई। 8 मार्च को ओपीडी और 9 मार्च को मै रांची वापस आ गया ताकि आगे की कीमोथेरेपी रांची में ही ले सकूं। अब मैं हर तीन महीने पर मुंबई जाता हूं ताकि अगले तीन महीने के इलाज का प्रोटोकॉल जान सकूं।

कैंसर के साथ 2 साल

अब कैंसर के साथ रहते हुए 2 साल हो गए। इस दौरान मैं कीमोथेरेपी के 39 सत्रों से गुजर चुका हूं। टारगेटेड थेरपी के करीब 700 टैबलेट खाए हैं। कुछ दूसरी बीमारियां भी हो गई हैं। इन सबका इलाज कराते हुए मैं कैंसर को समझ चुका हूं और अपनी जिंदगी जी रहा हूं।

मुझे सिर्फ खांसी थी

कैंसर का पता चलने से पहले मुझे मामूली खांसी थी। मैं उसे दिखाने डाक्टर के पास गया था। हां, उससे कुछ महीने पहले एक बार मेरे थूक में खून का हल्का अंश भी दिखा, लेकिन वो इतना कम था कि मैंने तब उसे इग्नोर कर दिया। जब खांसी का इलाज शुरू हुआ, तो एक्स-रे में छाती में पानी (प्लूरल इफ्यूजन) दिखा। उसे निकालकर उसकी जांच कराई गई। फिर सिटी स्कैन हुआ और पता चला कि लंग कैंसर है। वह बगैर लक्षण मेरे शरीर में आ गया था। बिल्कुल चुपके से। दबे पांव।

क्रमश: जारी

(संपादकीय : राजन/नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

रवि प्रकाश

लेखक वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार हैं तथा दैनिक जागरण, प्रभात खबर व आई-नेक्स्ट के संपादक रहे हैं

संबंधित आलेख

लोकतंत्र में हिंसक राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक राजनीति से ही मुमकिन
जिस दिन बहुजन समाज की प्रगति को थामे रखने के लिए बनाया गया नियंत्रित मुस्लिम-विरोधी हिंसा का बांध टूटेगा, उस दिन दुष्यंत दवे जैसे...
बहुजन वार्षिकी : सियासी मोर्चे पर दलित-ओबीसी के बीच रही आपाधापी
वर्ष 2024 बीतने को है। लोकसभा चुनाव से लेकर देश के कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों व मुद्दों के आलोक में इस साल...
अयोध्या, संभल व अजमेर : अशराफगिरी रही है हिंदुत्व के मैन्युअल का आधार
जहां ब्राह्मण-सवर्ण गंठजोड़ ने हिंदुत्व सहित विभिन्न राजनीतिक परियोजनाओं के जरिए और अलग-अलग रणनीतियां अपनाकर, बहुसंख्यकों को गोलबंद करने के लिए प्रयास किए, वहीं...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : जीत के बाद हवा में न उड़े महायुति सरकार
विमुक्त और घुमंतू जनजातियों और अन्य छोटे समुदायों ने संकट से उबरने में महायुति गठबंधन की मदद की है। हमारी नई सरकार से अपेक्षा...
राजस्थान : युवा आंबेडकरवादी कार्यकर्ता की हत्या से आक्रोश
गत 10 दिसंबर को राजस्थान के युवा दलित विशनाराम मेघवाल की हत्या कर दी गई। इसके विरोध में आक्रोशित लोग स्थानीय अस्पताल के शवगृह...