h n

बहुत याद आएंगे मानववाद के लिए प्रतिबद्ध रामाधार जी, जिन्होंने ‘सच्ची रामायण’ को समूर्त किया

रामाधार जी किसी संगठन वगैरह से नहीं जुड़े थे। वे बस शिक्षक थे और अध्यापन ही करते थे। यहां तक कि वे किसी कार्यक्रम वगैरह में भी नहीं जाते थे। उन्हें किसी पद-प्रतिष्ठा की लालसा नहीं थी। वे जब तक सक्रिय रहे उनकी लेखनी मानववाद के पक्ष में चलती रही। स्मरण

कल 24 मार्च, 2025 को रामाधार जी के निधन की दुखद जानकारी मिली। वे उम्र में मुझसे करीब छह-सात साल बड़े होंगे। वे मेरे पड़ोस के एक गांव दलेलपुर [कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश] के निवासी थे। उनसे ऐसे तो अनेक बार मुलाकातें हुईं, लेकिन तीन-चार मुलाकातें बेहद खास रहीं। रामाधार जी एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे और महामना रामस्वरूप वर्मा जी के विचारों से बहुत प्रभावित थे। एक बार की बात है कि जिस विद्यालय में वह शिक्षक थे, वहां सुबह-सुबह बच्चों से एक प्रार्थना करवाई जाती थी, जिसमें मिथकीय चरित्र होते थे और प्रार्थना के अंत में जिस जाति, वंश में जन्म लिया, उसके लिए सर्वस्व अर्पित करने की बात थी। रामाधार जी ने इसका विरोध किया।

उनका एक तर्क तो यह था कि इस प्रार्थना में जाति और वर्ण व्यवस्था को बनाए रखने की जो बात है, वह गलत है। जाति और वर्ण के खात्मे से ही समाज में समानता आएगी और समाज मानववादी बनेगा। उनका दूसरा तर्क था कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां कई धर्म हैं। यदि स्कूल में एक धर्म से संबंधित प्रार्थना करवाया जाता है तो यह संविधान के प्रतिकूल है। यदि प्रार्थना होनी ही है तो सभी धर्मों से जुड़ी प्रार्थनाएं हों, लेकिन इसमें समय बहुत लग जाएगा। स्कूल पढ़ने-पढ़ाने के लिए होते हैं न कि प्रार्थनाओं के लिए।

रामाधार जी का यह तर्क तब राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के गले नहीं उतरा। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। मुझे याद है कि उसी दौरान जब रामस्वरूप वर्मा जी पुखरायां आए थे, तब मैं और कुछ अन्य लोग स्टेशन पर उनका इंतजार कर रहे थे। उसी समय रामाधार जी भी आए थे। उन्होंने रामस्वरूप वर्मा जी से कहा कि साहब, मानववाद की राह पर चलना बहुत कठिन है। इस पर वर्मा जी ने उनसे विस्तार में पूछा तो रामाधार जी ने अपनी आपबीती बता दी कि कैसे प्रार्थना नहीं कराने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया है। तब वर्मा जी ने उनकी सहायता की। जिला अधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक को पत्र लिखकर कहा कि रामाधार जी न तो असंवैधानिक बात कह रहे हैं और न ही अवैज्ञानिक।

स्मृति शेष – अपने परिजनों के साथ जन्मदिन मनाते रामाधार जी

लंबे समय तक रामाधार जी सस्पेंड बने रहे। बाद में वर्मा जी के हस्तक्षेप के कारण उनका निलंबन वापस लिया गया। लेकिन वे जहां भी जिस स्कूल में रहे, उन्होंने धार्मिक प्रार्थनाओं को नहीं होने दिया। मानववाद की स्थापना और पाखंडवाद के उन्मूलन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ही थी।

रामाधार जी बहुत तेज बुद्धि के थे। अंग्रेजी के भी अच्छे ज्ञाता थे। एक बार उन्होंने पेरियार की किताब ‘रामायणा : अ ट्रू रीडिंग’ का हिंदी अनुवाद कर दिया। उसका नाम रखा– ‘सच्ची रामायण’। तो हुआ यह कि इस बात की खबर पेरियार ललई सिंह यादव को मिली। वे रामाधार जी से मिलने उनके घर गए और कहा कि वे ‘सच्ची रामायण’ को प्रकाशित करना चाहते हैं। रामाधार जी को इसमें कोई आपत्ति नहीं थी। उनकी सहमति के उपरांत जब यह किताब प्रकाशित हुई तब राज्य सरकार भड़क गई। उसने किताब को जब्त कर लिया। इसकी लड़ाई पेरियार ललई सिंह यादव ने लड़ी। पहले हाई कोर्ट में उन्हें जीत मिली और बाद में जब राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी तब वहां से भी उन्हें जीत मिली। इस प्रकार ‘सच्ची रामायण’ लोगों के बीच पहुंची।

रामाधार जी किसी संगठन वगैरह से नहीं जुड़े थे। वे बस शिक्षक थे और अध्यापन ही करते थे। यहां तक कि वे किसी कार्यक्रम वगैरह में भी नहीं जाते थे। उन्हें किसी पद-प्रतिष्ठा की लालसा नहीं थी। वे जब तक सक्रिय रहे उनकी लेखनी मानववाद के पक्ष में चलती रही। आज जब वे इस फानी दुनिया में नहीं हैं तो उनकी बहादुरी और मानववाद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमें प्रेरित कर रही है।

(दूरभाष पर नवल किशोर कुमार से बातचीत के आधार पर)  

(संपादन : राजन/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

रामचंद्र कटियार

लेखक रामस्वरूप वर्मा और जगदेव प्रसाद द्वारा गठित शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं

संबंधित आलेख

स्मृतिशेष : केरल में मानवीय गरिमा की पुनर्स्थापना के लिए संघर्ष करनेवाले के.के. कोचू
केरल के अग्रणी दलित बुद्धिजीवियों-विचारकों में से एक 76 वर्षीय के.के. कोचू का निधन गत 13 मार्च, 2025 को हुआ। मलयाली समाज में उनके...
बिहार : क्या दलित नेतृत्व से सुधरेंगे कांग्रेस के हालात?
सूबे में विधानसभा चुनाव के सात-आठ महीने रह गए हैं। ऐसे में राजेश कुमार राम के हाथ में नेतृत्व और कन्हैया को बिहार में...
फ्रैंक हुजूर के साथ मेरी अंतिम मुलाकात
हम 2018 में एक साथ मिलकर ‘21वीं सदी में कोरेगांव’ जैसी किताब लाए। आगे चलकर हम सामाजिक अन्याय मुक्त भारत निर्माण के लिए एक...
पसमांदा मुसलमानों को ओबीसी में गिनने से तेलंगाना में छिड़ी सियासी जंग के मायने
अगर केंद्र की भाजपा सरकार किसी भी मुसलमान जाति को ओबीसी में नहीं रखती है तब ऐसा करना पसमांदा मुसलमानों को लेकर भाजपा के...
क्या महाकुंभ न जाकर राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय के प्रति अपनी पक्षधरता दर्शाई है?
गंगा में डुबकी न लगाकार आखिरकार राहुल गांधी ने ज़माने को खुल कर यह बताने की हिम्मत जुटा ही ली कि वे किस पाले...