h n

मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण : ‘लाखों ओबीसी युवाओं का सवाल है, दखल दें प्रधानमंत्री’

डीएमके के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने अपने पत्र में कहा है कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि यह पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के हजारों बच्चों के भविष्य का मामला है। यदि उन्हें आरक्षण नहीं दिया गया तो मेडिकल डिग्री हासिल करने का लाखों ओबीसी छात्रों का सपना पूरा नहीं हो पाएगा

बीते 26 अक्टूबर, 2020 को सुप्रीम कोर्ट के एक और फैसले के बाद तमिलनाडु में सियासी हलचल तेज हो गई है।। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) नेता एम. के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर राज्यों की मेडिकल शिक्षण संस्थानों में केंद्रीय कोटे के अधीन ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर दख़ल देने की मांग की है। उन्होंने यह पत्र तब लिखा है जब सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीय कोटे के अधीन ओबीसी के लिए आरक्षण की व्यवस्था मुमकिन नहीं है।

वहीं स्टलिन ने अपने पत्र में कहा है कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि यह पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के हजारों बच्चों के भविष्य का मामला है। यदि उन्हें आरक्षण नहीं दिया गया तो मेडिकल डिग्री हासिल करने का लाखों ओबीसी छात्रों का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। स्टालिन ने अपने पत्र में लिखा है कि मेडिकल सीटों पर दाख़िलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ताज़ा फैसला राज्य के ओबीसी छात्रों के लिए चिंता बढ़ाने वाला है। स्टालिन के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मौजूदा सत्र में राज्यों की तरफ से तय किया गया ओबीसी कोटा लागू नहीं हो पाएगा।

डीएमके के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. के. स्टालिन और एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी की तस्वीर

बताते चलें कि तमिलनाडु में डीएमके सहित अनेक पार्टियां ओबीसी युवाओं के पक्ष में खड़ी हैं। उनकी संयुक्त मांग है कि राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पास करने वाले छात्रों को राज्य के अधीन मेडिकल संस्थानों में केंद्रीय कोटे के तहत ओबीसी को 50 फीसदी आरक्षण मिले। 

हाल ही में डीएमके सहित राज्य की अनेक पार्टियों की याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि तीन महीने के अंदर राज्य केंद्रित कोटा लागू करने के तरीक़ों पर विचार करें। हाईकोर्ट ने कहा था कि ओबीसी अभ्यर्थियों को को आरक्षण देने में सैद्धांतिक और सांविधानिक तौर से कोई बाधा नहीं है। 

ताजा मामले में डीएमके सहित अन्य पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करते हुए कहा था कि हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ओबीसी आरक्षण इसी सत्र में लागू किया जाएगा या नहीं।  इस मामले में केंद्र सरकार ने दलील दी कि चालू शैक्षणिक सत्र में राज्याधीन संस्थानों में केंद्रीय कोटे के अधीन ओबीसी के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करना व्यावहारिक नहीं होगा। इसके बाद जस्टिस एल. नागेश्वर राव, जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस अजय रस्तोगी की तीन सदस्यीय पीठ ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र के दौरान 50 फीसदी आरक्षण लागू करने के लिए अंतरिम व्यवस्था करने की मांग ख़ारिज कर दी।

(संपादन : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

सैयद ज़ैग़म मुर्तज़ा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में जन्मे सैयद ज़ैग़़म मुर्तज़ा ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन और मॉस कम्यूनिकेशन में परास्नातक किया है। वे फिल्हाल दिल्ली में बतौर स्वतंत्र पत्रकार कार्य कर रहे हैं। उनके लेख विभिन्न समाचार पत्र, पत्रिका और न्यूज़ पोर्टलों पर प्रकाशित होते रहे हैं।

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...