h n

फुले के कर्म आधुनिक भारत के निर्माण में मील के पत्थर

जोतीराव फुले के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर पटना में आयोजित एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध कथाकार व ‘कथांतर’ पत्रिका के संपादक डॉ. राणा प्रताप ने कहा कि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष जीवन के चार लक्ष्य बतलाए गए हैं। बाद में यही सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रतीक बन गए। धर्म की सत्ता को सबसे ऊपर रखने का मकसद भी हर तरह के यथास्थितिवाद को बनाये रखना था। अरुण नारायण की रपट

“दुनिया के अन्य देशों की तरह ही भारतीय समाज को भी सामाजिक स्तरीकरण से जूझना पड़ा। इसी के परिणाम स्वरूप वर्ण की उत्पत्ति हुई और शारीरिक श्रम को मानसिक श्रम से नीचा स्थान दिया गया। यह विडंबनापूर्ण है कि भारत में धर्म की सत्ता को सबसे ऊपर रखा गया। इसका परिणाम देश आज फासीवाद के रूप में भुगत रहा है। जोतीराव फुले पहले ऐसे वैचारिक और जमीनी लड़ाका थे, जिन्होंने धर्म की अवैज्ञानिकता को न सिर्फ नकारा अपितु दलित महिला और बहुजन समाज को इसके बरअक्स नए जीवन मूल्य और दर्शन से लैश किया।” यह बातें हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और ‘कथांतर’ पत्रिका के संपादक डॉ राणा प्रताप ने कही। बीते 27 नवंबर, 2021 को जोतीराव फुले के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस गोष्ठी का आयोजन किसान एकता मंच की पहल पर पटना के आंबेडकर भवन में किया गया। 

फुले की रचना ‘किसान का कोड़ा’ पर केंद्रित इस बातचीत में राणा प्रताप ने विस्तार से धर्म की सत्ता, उस पर प्रगतिशील आंदोलन और हिंदी नवजागरण की चुप्पी, शिक्षा और बहुजन समाज की यथास्थिति पर निगाह डाली। राणा प्रताप ने कहा कि देश में जितने भी आंदोलन हुए हैं, वहां कृषक समुदाय ने सबसे अधिक शहादतें दी हैं।

राणा प्रताप ने कहा कि फुले, आंबेडकर और पेरियार ने जीवन के पथ को ज्ञान की तरफ मोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया। भारतीय दर्शन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष जीवन के चार लक्ष्य बतलाए गए हैं। बाद में यही सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रतीक बन गए। धर्म की सत्ता को सबसे ऊपर रखने का मकसद भी हर तरह के यथास्थितिवाद को बनाये रखना था। गैलीलियो ने धर्म की इस सत्ता से मुठभेड़ की लेकिन हिन्दुस्तान में यही नहीं हो पाया। यहां नवजागरण में भी धर्म की सत्ता से सहायता ली गई, इससे टकराया नहीं गया। यहां का प्रबुद्ध तबका इसे बनाये रखने में ही अपना हित देखता था। धर्म को चुनौती देने का आंदोलन यूरोप में बहुत मजबूती से उभरा।

जोतीराव फुले (11 अप्रैल, 1827 – 28 नवंबर, 1890)

फुले ने अपने संगठन के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को उन्नत करने के लिए जो काम किये, वे आधुनिक भारत के निर्माण में मील के पत्थर साबित हुए हैं। उन्होंने ताकीद किया कि बच्चों के शिक्षक भी बहुजन समाज के होने चाहिए। किसानों की चर्चा करते हुए राणा प्रताप ने स्पष्ट कहा कि कारपोरेट ने छोटे किसानों और छोटे उद्योग चलाने वालों को समूल नष्ट कर डाला है इसी का परिणाम है कि छोटे छोटे किसान श्रमिक मजदूर बन गए और छोटे उद्योग चलाने वालों के एजेंट बनकर रह गये। उन्होंने जोर देकर कहा कि बदले हुए परिप्रेक्ष्य में आर्थिक राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ ही धार्मिक पाखंड के समानांतर आंदोलन करने की जरूरत है।

प्रसिद्ध कथाकार डॉ. राणा प्रताप

एक्टिविस्ट महेंद्र सुमन ने कहा कि कृषि का क्षेत्र इतना अधिक उपेक्षित किया जाता रहा है कि पूरे भारत में कम उत्पादकता और इनकम वाला क्षेत्र होकर रह गया है, इसलिए इस पर निर्भर लोग इससे निजात चाहते हैं। फुले की चर्चा करते हुए सुमन ने कहा कि वे भी चाहते तो 1857 की क्रांति में राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद कर लेते लेकिन उनकी प्राथमिकता में अशिक्षित जमात और महिलाएं रही और उन्हीं की जीवन दशा में बदलाव के लिए उन्होंने सत्यशोधक समाज के माध्यम से काम किया। 

युवा शोधार्थी सचिन ने किसान आंदोलन और वर्तमान शिक्षा पद्धति में आमूल परिवर्तन की बात कही और बतलाया कि हमारे यहां शिक्षा का जो मॉडल कायम है उस पर आज भी ब्राह्मणवादी और यूरोपीय मॉडल का प्रभाव खत्म नहीं हुआ है।

सेवा संगठन के संयोजक राकेश यादव ने बतलाया कि किसान आंदोलन और जाति जनगणना का सवाल अहम रहा है। उन्होंने आगाह किया कि किसान आंदोलन की जीत क्षणिक है हमें इस आंदोलन की सीमाओं से बाहर निकालना होगा तभी उसका कोई सार्थक हल निकल पाएगा।

एक्टिविस्ट अरविंद यरवदा ने कहा कि सामाजिक न्याय को लेकर हमारी संसद न्यायपालिका और संविधान सभा भी बहुत निष्पक्ष नहीं रहे। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के क्रियान्वयन में इतनी बाधाएं खड़ी की गई कि उसे लागू होने में भी 40 साल लग गए। वहीं आर्थिक आधार पर आरक्षण बगैर किसी आयोग कमेटी के न सिर्फ संसद से पास हो गया शीघ्र लागू भी हो गया। किसान नेता सच्चिदानंद प्रभात ने कहा कि आज शिक्षित किसानी की जरूरत है। कर्पूरी ठाकुर के जीवनीकार डा दिलीप कुमार ने कहा कि फुले ने अपने समय में दलित और बहुजन समाज के बारे में जो चिंताएं प्रकट कीं उसे जमीन पर उतारने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि किसानों को पशुपालन संबंधी प्रशिक्षण हम-सब को भी देते रहना चाहिए।

इस संगोष्ठी का संचालन इस रपट के लेखक ने स्वयं किया। संगोष्ठी में मनीष रंजन, मणिलाल, रंजन कुमार गुप्ता, रवीन्द्र राम, गौतम, विजय चौधरी, अरुण मुसहर और नसीम अहमद अंसारी आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

(संपादन : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

अरुण नारायण

हिंदी आलोचक अरुण नारायण ने बिहार की आधुनिक पत्रकारिता पर शोध किया है। इनकी प्रकाशित कृतियों में 'नेपथ्य के नायक' (संपादन, प्रकाशक प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन, रांची) है।

संबंधित आलेख

संवाद : इस्लाम, आदिवासियत व हिंदुत्व
आदिवासी इलाकों में भी, जो लोग अपनी ज़मीन और संसाधनों की रक्षा के लिए लड़ते हैं, उन्हें आतंकवाद विरोधी क़ानूनों के तहत गिरफ्तार किया...
ब्राह्मण-ग्रंथों का अंत्यपरीक्षण (संदर्भ : श्रमणत्व और संन्यास, अंतिम भाग)
तिकड़ी में शामिल करने के बावजूद शिव को देवलोक में नहीं बसाया गया। वैसे भी जब एक शूद्र गांव के भीतर नहीं बस सकता...
डॉ. आंबेडकर की विदेश यात्राओं से संबंधित अनदेखे दस्तावेज, जिनमें से कुछ आधारहीन दावों की पोल खोलते हैं
डॉ. आंबेडकर की ऐसी प्रभावी और प्रमाणिक जीवनी अब भी लिखी जानी बाकी है, जो केवल ठोस और सत्यापन-योग्य तथ्यों – न कि सुनी-सुनाई...
ब्राह्मणवादी वर्चस्ववाद के खिलाफ था तमिलनाडु में हिंदी विरोध
जस्टिस पार्टी और फिर पेरियार ने, वहां ब्राह्मणवाद की पूरी तरह घेरेबंदी कर दी थी। वस्तुत: राजभाषा और राष्ट्रवाद जैसे नारे तो महज ब्राह्मणवाद...
फुले को आदर्श माननेवाले ओबीसी और मराठा बुद्धिजीवियों की हार है गणेशोत्सव
तिलक द्वारा शुरू किए गए इस उत्सव को उनके शिष्यों द्वारा लगातार विकसित किया गया और बढ़ाया गया, लेकिन जोतीराव फुले और शाहूजी महाराज...