h n

हैदराबाद ऑनर किलिंग : सच कबूलना अनिवार्य

यह घटना कई सवालों पर गंभीरता से विचार करने की मांग करती है। एक तो यह कि सदियों से अंदर से घुन की तरह खोखला बनाने वाले जाति के सवाल को उच्च स्तर पर कभी भी ईमानदारीपूर्वक हल करने का कोई इमानदराना प्रयास नहीं हुआ। अलबत्ता जाति उन्मूलन की जगह जाति के सवाल से बचने का काम होता रहा है। अली अनवर अंसारी की टिप्पणी

हैदराबाद में पिछले दिनों ऊंची जाति के एक गरीब मुसलमान परिवार ने अपनी बेटी से प्रेम करने पर एक, गरीब दलित लड़के नागराजू की हत्या कर दी। अपनी फितरत के मुताबिक भाजपा-संघ परिवार के लोग इसे हिंदू-मुसलमान का मामला बनाना चाहते हैं। मगर, यह मामला मजहब का नहीं जाति का है। अगर उस सैय्यद मुसलमान लड़की से प्रेम करने वाला लड़का पसमांदा मुसलमान भी होता तो उसका भी हश्र कमोवेश ऐसा ही होता। 

उपरोक्त घटना में एक प्रेरक बात यह है कि उस लड़की-लड़के का प्रेम सच्चा था। लड़की ने लड़के को अपने भाइयों के हमले से बचाने की जी-तोड़ कोशिश की। 

यह घटना कई सवालों पर गंभीरता से विचार करने की मांग करती है। एक तो यह कि सदियों से अंदर से घुन की तरह खोखला बनाने वाले जाति के सवाल को उच्च स्तर पर कभी भी ईमानदारीपूर्वक हल करने का कोई इमानदराना प्रयास नहीं हुआ। अलबत्ता जाति उन्मूलन की जगह जाति के सवाल से बचने का काम होता रहा है। यह बीमारी अमीर-गरीब, उंच-नीच सभी जातियों में अभी भी गहरे बैठी हुई है। हमारे खून-हड्डी में यह घुसा हुआ है। 

नागराजु व अशरीन की शादी की तस्वीर

सवर्ण मानसिकता और नेतृत्व वाली जमातों का पूरा कारोबार तो इसी उंच-नीच वाली वर्णव्यवस्था पर टिका हुआ है। मगर, सामाजिक न्याय की बात करने वाली जमात भी इस बीमारी से लड़ने के बजाय इससे बचने की ही कोशिश करती रही है। सवर्ण जातियां हिंदू हों या मुसलमान, ये आपस में रोटी-बेटी का रिश्ता कायम कर लेते हैं। पिछड़ी जातियां आपस में ऐसा नहीं कर रही हैं। दलित-पिछड़े हिंदू हों या मुसलमान, ये भी अपनी-अपनी जातियों के बंधन में जकड़े हुए हैं। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी इनका व्यवहार इसी तरह का है। इसके विपरीत सवर्ण जातियों के बीच राजनीतिक और सामाजिक एकता ज्यादा दिखती है। सांप्रदायिक राजनीति करने वालों को यहीं से खाद-पानी मिलता है। 

यह भी पढ़ें – हैदराबाद में नागराजु हत्या प्रकरण : मजहब नहीं, जातिगत घृणा का नग्न प्रदर्शन

बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया की बात करने वाले कई नेता भी अब खुलकर मनुवादी दर्शन के नक्शेकदम पर चल निकले हैं। जाति के सवाल पर ये खुलकर बोलने से न सिर्फ परहेज करते हैं, बल्कि सवर्णों के मान-मनुहार में लगे हुए है। मुसलमानों में जाति के सवाल से तो मानो इनलोगों ने पूरी तरह अपनी आंखें मूंद रखी हैं। गांधी से लेकर डॉ. आंबेडकर, डॉ. लोहिया, यहां तक कि मार्क्सवादी चिंतक राहुल सांकृत्यायन तक इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं। इन सभी का कहना है कि धर्म बदलने से भी इंसान की सामाजिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं होता है। 

हिंदू धर्म की पूरी संरचना वर्णव्यवस्था पर टिकी हुई है। इस्लाम में तो उसूलन उंच-नीच नहीं है। फिर भी अमलन, उंच-नीच का यह सिस्टम यहां बदस्तूर कायम है। मुस्लिम फिरकापरस्ती और हिंदू सांप्रदायिकता के इसी नाभि स्थल पर चोट करने की जरूरत है। वोट के लिए दलित-मुस्लिम एकता की बात करने वाले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने, इस घटना की निंदा की रस्म अदायगी तो कर दी है, लेकिन मुसलमानों में जातीय दुराग्रह पर वह मौन हैं।

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

अली अनवर

लेखक पूर्व राज्यसभा सांसद तथा ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के संस्थापक अध्यक्ष हैं

संबंधित आलेख

जंतर-मंतर पर गूंजी अर्जक संघ की आवाज – राष्ट्रपति हो या चपरासी की संतान, सबकी शिक्षा हो एक समान
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार भारती ने मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इसके पूर्व भी संघ के संस्थापक महामना राम स्वरूप...
दलित विमर्श की सहज कहानियां
इस कहानी संग्रह की कहानियों में जाति के नाम पर कथित उच्‍च जातियों का दंभ है। साथ ही, निम्‍न जातियों पर दबंग जातियों द्वारा...
चौबीस साल का हुआ झारखंड : जश्न के साथ-साथ ज़मीनी सच्चाई की पड़ताल भी ज़रूरी
झारखंड आज एक चौराहे पर खड़ा है। उसे अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने और आधुनिकीकरण व समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए...
घुमंतू लोगों के आंदोलनों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वेब सम्मलेन
एशिया महाद्वीप में बंजारा/घुमंतू समुदायों की खासी विविधता है। एशिया के कई देशों में पशुपालक, खानाबदोश, वन्य एवं समुद्री घुमंतू समुदाय रहते हैं। इसके...
कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान-2023 से नवाजे गए उर्मिलेश ने उठाया मीडिया में दलित-बहुजनाें की भागीदारी नहीं होने का सवाल
उर्मिलेश ने कहा कि देश में पहले दलित राष्ट्रपति जब के.आर. नारायणन थे, उस समय एक दलित राजनीतिक परिस्थितियों के कारण देश का राष्ट्रपति...