h n

गोंडी चित्रकला को नया आयाम दे रही हैं माधवी उईके मेरावी

माधवी के बनाए चित्रों में गोंडी संस्कृति की विशिष्ट पहचान निहित है। गोंडी भाषा की प्रसिद्ध साहित्यकार उषाकिरण आत्राम कहती हैं कि माधवी ने उनकी तीन किताबों के लिए चित्र बनाए हैं। अपने द्वारा संपादित पुस्तक 'गोंडवाना की जमापूंजी' के आवरण चित्र के बारे में वह बताती हैं कि इसके हर रंग और रेखाचित्र में गोंड समुदाय के सभी 750 गोत्रों के अलग-अलग टोटेम, मिथक और कहानियां हैं

“पहले जब मिट्टी के घर होते थे तब घरों पर मिट्टी के रंगों से भित्ति चित्र बनाए जाते थे। अब हम गोंड आदिवासी भी पहले की तरह मिट्टी के घर नहीं बनाते हैं तो यह कला भी खत्म होती जा रही है। इसलिए मैं अब गोंड समुदाय की इस कला को कैनवास पर बनाती हूं। इसके लिए मैं पारंपरिक गेरूआ मिट्टी, पीली मिट्टी और काली मिट्टी आदि का ही प्रयोग करती हूं। मेरी कोशिश है कि हम गोंड समुदाय के लोगों की यह कला न केवल जीवित रहे बल्कि विस्तार पाये।”

यह कहना है माधवी उईके मेरावी का जो उभरती हुईं गोंडी चित्रकार हैं। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बईहर तहसील के भीमजोड़ी गांव में जन्मीं माधवी ने कंप्यूटर साइंस में मास्टर (इन इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी) डिग्री हासिल किया है। अब वह समाजशास्त्र की एक शाखा नृवंशविज्ञान की अध्येता हैं। 

माधवी बताती हैं कि पेंटिंग बनाने का शौक बचपन से रहा। लेकिन इसे लेकर उनकी मां मंजू उईके और पिता अरुण कुमार उईके उन्हें डांटते तथा पढ़ाई पर ध्यान देने की बात समझाते। लेकिन वर्ष 2008-09 में जब वह स्नातक की शिक्षा के लिए जबलपुर गईं, तब उन्होंने पेंटिंग करना शुरू किया। माधवी के अनुसार, जब वह अपनी पेंटिंग्स लेकर घर गईं तब उन्हें देखकर उनके माता-पिता बहुत प्रसन्न हुए और इस कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

माधवी के बनाए चित्रों में गोंडी संस्कृति की विशिष्ट पहचान निहित है। गोंडी भाषा की प्रसिद्ध साहित्यकार उषाकिरण आत्राम कहती हैं कि माधवी ने उनकी तीन किताबों के लिए चित्र बनाए हैं। अपने द्वारा संपादित पुस्तक ‘गोंडवाना की जमापूंजी’ के आवरण चित्र के बारे में वह बताती हैं कि इसके हर रंग और रेखाचित्र में गोंड समुदाय के सभी 750 गोत्रों के अलग-अलग टोटेम, मिथक और कहानियां हैं। इसे एक पेड़ के रूप में दिखाया गया है जिसकी टहनियों में गोंड समुदाय है। यह समुदाय चूंकि श्रमजीवी है और प्रकृति पर आश्रित है तो इसकी अभिव्यक्ति भी माधवी उईके मेरावी ने इसी रूप में की है। इसमें समस्त गोत्रों के उद्गम के रूप में स्त्री शक्ति को दिखाया गया है, जिसके पल्लू में सात रंग हैं। ये सात रंग कोयतुरों (प्राचीन मूलनिवासियों) का सप्तरंगी झंडा है। 

माधवी उईके मेरावी व उनकी कुछ पेंटिंग्स

स्वयं माधवी बताती हैं कि एक समय तक गोंड आदिवासी लोककला को लेकर या फिर उनकी परंपराओं को लेकर गैर-गोंड समुदायों में उदासीनता का भाव रहा। लेकिन अब देश भर के लोग इस समुदाय के बारे में जानना-समझना चाहते हैं। इसके अलावा तकनीक ने भी चित्रकला को बहुत हदतक बदल दिया है। इसका उदाहरण देते हुए वह कहती हैं कि पहले गोंडी चित्रकार अपनी पेंटिंग बनाने के लिए प्रकृति में सहज उपलब्ध पत्ताें, जड़ी-बुटियों और मिट्टी आदि का प्रयोग करते थे, लेकिन अब वे भी एक्रेलिक रंगों का उपयोग करने लगे हैं। इससे चित्रों में नये तरह के रंगों का उपयोग भी किया जाने लगा है और इन रंगों की उम्र भी लंबी होती है।

क्या आपने यह कला सिर्फ शौक के लिए अपनाया है? यह पूछे जाने पर माधवी कहती हैं कि यह केवल शौक के लिए नहीं है, बल्कि यह इसलिए भी है क्योंकि गोंड समुदाय को लेकर लाेगों में दिलचस्पी बढ़ी है। गोंड समुदाय के लोगों के अलावा गैर-गोंडी समुदाय के लोग भी इस दिशा में आकर्षित होने लगे हैं। इसलिए बदल रही तकनीक और विमर्श के सवालों व चित्रकला की आधुनिक अवधारणा के मुताबिक गोंडी चित्रकार भी बदल रहे हैं। वे अब अपनी पेंटिंग्स बेचने भी लगे हैं। 

भविष्य की योजनाओं के बारे में माधवी बताती हैं कि फिलहाल वह बच्चों के लिए गोंड आदिवासियों की लोक कहानियों को सचित्र रूप में संग्रहित करना चाहती हैं ताकि बच्चे आसानी से गोंड सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं को आसानी से समझ सकें। 

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

जेएनयू में जगदेव प्रसाद स्मृति कार्यक्रम में सामंती शिक्षक ने किया बखेड़ा
जगदेव प्रसाद की राजनीतिक प्रासंगिकता को याद करते हुए डॉ. लक्ष्मण यादव ने धन, धरती और राजपाट में बहुजनों की बराबर हिस्सेदारी पर अपनी...
बिहार : भाजपा के सामने बेबस दिख रहे नीतीश ने की कमर सीधी, मचा हंगामा
राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना और बिहार में बढ़ा हुआ 65 फीसदी आरक्षण लागू कराना जहां नीतीश के लिए बड़ी चुनौती है तो भाजपा...
कोटा के तहत कोटा ले लिए जातिगत जनगणना आवश्यक
हम यह कह सकते हैं कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय में केंद्र सरकार को उसी तरह की जातिगत जनगणना करवाने का निर्देश दिया गया...
सिंगारवेलु चेट्टियार का संबोधन : ‘ईश्वर’ की मौत
“गांधी का तथाकथित अस्पृश्यता निवारण कार्यक्रम, जनता में धार्मिक विश्वासों को मजबूत करने का एक उपकरण मात्र है। लगभग 6 करोड़ जनसंख्या वाले अछूत...
एक आयोजन, जिसमें टूटीं ओबीसी की जड़ताएं
बिहार जैसे राज्‍य में जातीय दायरे की परंपरा विकसित होती जा रही है। आमतौर पर नायक-नायिकाओं की जयंती या पुण्‍यतिथि उनकी जाति के लोग...