h n

हिन्दुत्व को मजबूत करती एमआईएम

क्या भाजपा और एमआइएम के बीच देश की राजनीति को धार्मिक कट्टरपंथियों के बीच प्रतिस्पर्धा में बदलने के लिए कोई गुप्त समझौता हो चुका है?

जिस समय देश में हिन्दुत्व की विघटनकारी राजनीति अपने ऊफान पर है,  उसी समय असादुद्दीन ओवैसी की पार्टी ‘ मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन’ यानी एमआइएम हैदराबाद से निकलकर, पूरे देश में अपना प्रसार करने जा रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद, एमआइएम अब उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली व झारखंड में अपना काम शुरू कर चुकी है।   बिहार और दिल्ली में चुनाव बहुत दूर नही हैं, लिहाजा एमआईएम काफी तेजी से इन राज्यों में अपनी जडें ज़माने की कोशिश कर रही है ।

भाजपा  की उत्तरप्रदेश इकाई  के  नेतृत्व  का यह मानना है कि एमआइएम के सूबे  में आने के बाद, उसे अपनी विचारधारा के इर्द-गिर्द घूमने वाला एक मजबूत सांप्रदायिक विपक्ष  मिल जाएगा। दरअसल, सिर्फ उत्तरप्रदेश  ही नहीं, एमआईएम   जहाँ-जहाँ भी जाएगी, वहां वह  ’हिन्दुत्व’ की बहुसंख्यक सांप्रदायिकता का  पोषण करेगी  और देश की राजनीति में भाजपा की स्वीकार्यता को  बढाएगी।

 क्या वह दिल्ली में मुस्लिम ध्रुवीकरण के बूते ही अपनी ताकत  बढ़ाने की कोशिश करेगी या फिर ओवैसी के पास कोई नया फार्मूला है?
ओवैसी और उनके जैसे अन्यों को समझना चाहिए कि वे देश की धर्मनिरपेक्ष आत्मा के खिलाफ जाकर लंबी पारी नहीं खेल सकते

लगभग 80 वर्ष पुरानी एमआइएम पर जहाँ हमेशा से ही यह आरोप लगते रहे हैं कि इसके नेता अपने भड़काऊ भाषणों से हैदराबाद में मुस्लिम साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देते हैं  वहीं इसके समर्थक इसे भारतीय जनता पार्टी और दूसरे अन्य मुस्लिम-विरोधी उग्र हिन्दू सांप्रदायिक संगठनों को माकूल जवाब देने वाली ताकत के रूप में देखते  हैं।

इधर, हाल  के राजनैतिक घटनाक्रम  से यह साफ हो  गया है कि भाजपा और एमआइएम, देश में सांप्रदायिकता फ़ैलाने में   लिए एक-दूसरे की मदद कर  रहे हैं। पिछले साल हुए नागपुर नगर निगम  के चुनाव के बाद से  दोनों पार्टियां  मिलकर नगर निगम चला रही हैं। हालिया निर्वाचित महाराष्ट्र की  सरकार  द्वारा विधान सभा में रखे विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान,    एमआइएम के दोनों  सदस्यों ने अनुपस्थित रहकर  देवेंद्र फड़नवीस सरकार  की अप्रत्यक्ष रूप से मदद की । आखिर इन  दोनों पार्टियों के असली इरादे क्या हैं?   सवाल यह है कि क्या भाजपा और एमआइएम के बीच देश की राजनीति को हिन्दू सांप्रदायिकता बनाम मुस्लिम सांप्रदायिकता के ’द्विध्रुवीय’ आधार पर आगे बढ़ाने के लिए कोई गुप्त ’समझौता हो चुका है?

एमआइएम दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उतरने की तैयारी कर रही है। अगर एमआइएम दिल्ली में चुनाव लड़ती है तो दिल्ली का चुनावी परिदृश्य हिन्दुत्व  और निजाम-ए-खलीफा के  बीच संघर्ष में बदल  सकता है.  ध्रुवीकरण की राजनीति के कारण मुल्क की आम जनता  की   रोटी, कपड़ा, शिक्षा, मकान, स्वास्थ्य, रोजगार आदि से जुडी आधारभूत समस्याएं गौण हो  जातीं हैं.   यह समझना बहुत मुश्किल नहीं है कि  बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक धार्मिक कट्टरपंथ एक ही सिक्के के दो पहलू   हैं  और  दोनों ही  लोकतंत्र का गला  घोंटना चाहते है.    नेहरू ने कहा था कि अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता के मुकाबले बहुसंख्यक सांप्रदायकिता ज्यादा खतरनाक है क्योंकि  बहुसंख्यक सांप्रदायिकता, देशभक्ति का   चोला ओढे रहते है और भोली भाली जनता इसमें फंस जाती है। जब तक जनता को  सच्चाई  का अहसास होता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है।

बहरहाल, अगर एमआइएम  दिल्ली में किस्मत आजमाने जा रही है तो इसमें अप्रत्याशित कुछ भी नहीं है। वर्तमान में जिस तरह से दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हो रही हैं उसे देखते हुए लगता  है कि यहां भी कुछ न कुछ तो ’फिक्स’ है। इन हालातों में मुस्लिम-बहुल इलाकों में एमआईएम  का खाता खुल सकता है।  इन चुनावों में वह किस रणनीति के तहत मैदान में उतरेगी? क्या वह दिल्ली में मुस्लिम ध्रुवीकरण के बूते ही अपनी ताकत  बढ़ाने की कोशिश करेगी या फिर ओवैसी के पास कोई नया फार्मूला है? ? महाराष्ट्र में  ‘जय मीम’ और ‘जय भीम’ नारे के सहारे दलित-मुस्लिम गठजोड़ बनाने की कोशिश की गई थी। एमआइएम का रणनीति है कि जहां मुस्लिम आबादी 20 फीसदी या उससे ऊपर है, वहां ज्यादा ध्यान दिया जाए।

दरअसल भाजपा और एम-आई-एम जैसे पार्टियों की राजनीति और मकसद एक ही  हैं। ओवैसी और उनके जैसे अन्यों को समझना चाहिए  कि वे देश की धर्मनिरपेक्ष आत्मा के खिलाफ जाकर लंबी पारी नहीं खेल  सकते। वे इस्तेमाल हो रहे हैं, भाजपा और हिन्दुत्व के हित में। इससे इतर इनकी कोई हैसियत नहीं है।

‘सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की हार’

-इरफ़ान इंजीनियर

मजलिस-ए-इत्तेहाद-अल-मुसलमीन (अर्थात मुस्लिम एकता परिषद्) की स्थापना 1927 में हैदराबाद के तत्कालीन शासक (निज़ाम) को सलाह देने और उनका समर्थन करने के लिए हुई थी। यह सभी मुस्लिम पंथों और बिरादरियों का मिलाजुला संगठन था। निज़ाम के रजाकारों की हार और हैदराबाद के भारतीय संघ में विलय के बाद, एमआईएम सन् 1957 तक निष्क्रिय रही। इस साल उसे सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी ने पुनर्जीवित किया ‘‘ताकि आपके (मुसलमान) तर्कों को राजनैतिक बल मिल सके’’। सन् 1960 में एमआईएम ने हैदराबाद नगर निगम की 30 सीटों पर चुनाव लड़ा और इनमें से 19 पर जीत हासिल की। 1967 में एमआईएम के तीन उम्मीदवार विधानसभा सदस्य चुने गए और 1986 में एमआईएम हैदराबाद नगर निगम में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी। आंध्रप्रदेश में तेलुगूदेशम पार्टी के उदय के बाद, एमआईएम ने यह भविष्यवाणी की कि हैदराबाद के गैर-मुस्लिम वोट, तेलुगूदेशम और कांग्रेस के बीच बंट जाएंगे। एमआईएम अपने भड़काऊ वक्तव्यों के लिए जानी जाती है। उसे सन् 1984 के आम चुनाव में 35 प्रतिशत मुस्लिम मत प्राप्त हुए और तब से लेकर आज तक वह चुनावों में जीत हासिल करती आई है। सन १९८० के दशक में हुए सांप्रदायिक दंगों और विशेषकर बाबरी मस्जिद अभियान के कारण मुसलमानों में उपजे असुरक्षा के भाव ने उन्हें एमआईएम से जोड़ा।

तेलंगाना के बाहर, एमआईएम ने अपनी पहली बड़ी जीत नांदेड़ नगर निगम चुनाव में हासिल की। नांदेड़ में मुसलमान, आबादी का लगभग 30 फीसदी हैं और सन 2012 में हुए चुनाव में एमआईएम ने 81 में से 11 सीटें जीतीं। यह औरगांबाद, मालेगांव आदि के निर्दोष मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी और उन्हें आतंकवाद संबंधी मामलों में फंसाए जाने की प्रतिक्रिया थी। हालिया विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद केंद्रीय सीट से इम्तियाज़ ज़लील और मुंबई की बायकुला सीट से वारिस पठान की जीत भी इन्हीं कारणों से हुई।

महाराष्ट्र के दो चुनाव क्षेत्रों में एमआईएम की विजय के बाद एक मुस्लिम युवक ने इन पंक्तियों के लेखक से कहा, ‘‘हम हिंदू राष्ट्रवादियों के बढ़ते प्रभाव से डरते नहीं हैं, हम सभी परिणाम झेलने को तैयार हैं। जो कुछ हो चुका है उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। अब हमें अपनी मांगे मनवानी ही होंगी’’। एमआईएम की आक्रामक और भड़काऊ राजनीति की जीत, दरअसल, सभी ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टियों की हार है। ये पार्टियां न तो राज्य में कानून के शासन की रक्षा कर सकीं और ना ही राज्य का हिंदूकरण रोक सकीं। एमआईएम, दरअसल, मोदी की भाजपा की प्रतिकृति है। जिस तरह मोदी बहुसंख्यक समुदाय के युवकों  की महत्वाकांक्षाओं को भुना रहे हैं उसी तरह एमआईएम मुस्लिम युवकों की इच्छाओं-आकांक्षाओं से खेल रही है। एमआईएम मुस्लिम युवकों को ‘‘मुस्लिम राजाओं के गौरवशाली इतिहास’’ के झूठे अहंकार से भर रही है।

 

फारवर्ड प्रेस के जनवरी, 2015 अंक में प्रकाशित

लेखक के बारे में

Jaiswal

शरद जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार हैं व स्त्री अध्ययन के प्राध्यापन से भी जुडे रहे हैं।

संबंधित आलेख

संसद में डॉ. आंबेडकर पर विवाद : सवर्ण पार्टियों की नूराकुश्ती
सवर्ण लॉबी की पार्टियों का असली मकसद डॉ. आंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने से नहीं जुड़ा होता। बहुजन समाज को चाहिए कि वे...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : ओबीसी द्वारा मराठा विरोध का वैचारिक पक्ष
तात्यासाहेब जोतीराव फुले ने समाज का ब्राह्मणी-अब्राह्मणी के रूप में ध्रुवीकरण करके शूद्रों व अतिशूद्रों को समान हित संबंध के आधार पर संगठित करने...
सबसे पहले ऐसे तैयार हुई अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सूची
यह कहानी तब से शुरू हुई जब भारत में वर्ष 1872 में ब्रिटिश काल के दौरान जनगणना की शुरुआत हुई। हालांकि पूर्ण जनगणना का...
उत्तर प्रदेश : नंगा कर देह पर पेशाब किए जाने की घटना से आहत किशोर ने की खुदकुशी, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के एक गांव में दलित किशोर को पहले नंगा कर मारा-पीटा गया। फिर उसका वीडियो बनाकर अपलोड करने की...
दुनिया के लिए आनंद और शांति!
अपने शत्रु के लिए अपनी जान दे देना अलौकिक है। मानव हृदय इस तरह के सर्वोच्च प्रेम के लिए सक्षम नहीं है। केवल ईसा...