h n

दलित-बहुजन नायकों के चिंतन का उभार है बिहार का जातिगत जनगणना सर्वेक्षण रिपोर्ट

सनद रहे कि 1950 के दशक में डॉ. राममनोहर लोहिया ने नारा दिया था– “संसोपा ने बांधी गांठ, पिछड़ा पावें सौ में साठ”। प्रसन्न कुमार चौधरी के अनुसार, डॉ. लोहिया ने 1931 के आंकड़ों को ध्यान में रखकर ही पिछड़ों को साठ प्रतिशत हिस्सेदारी देने की मांग की थी। इसकी रूपरेखा काका कालेलकर आयोग की रपट में भी थी, जिसे लागू ही नहीं किया गया

गत 2 अक्टूबर, 2023 को बिहार सरकार द्वारा जातिगत जनगणना सर्वेक्षण रिपोर्ट की पहली किश्त जारी कर दी गई। पहली किश्त में राज्य की विभिन्न जातियों की सूची, उनकी आबादी और प्रतिशत में उनकी हिस्सेदारी दी गई है। इस सूची में कुल 209 जातियां शामिल हैं। हालांकि जब सूबे में सर्वेक्षण का काम प्रारंभ किया गया था तब 215 जातियों की सूची जारी की गई थी। रपट में जातियों का वर्गीकरण नहीं किया गया है। हालांकि रपट से कुछ खास बातें स्पष्ट हो गई हैं। जैसे कि राज्य में सबसे बड़ा जाति समूह अति पिछड़ा वर्ग है, जिसकी कुल हिस्सेदारी 36.01 प्रतिशत है। दूसरा सबसे बड़ा समूह पिछड़ा वर्ग है, जिसकी हिस्सेदारी 27.12 प्रतिशत है। इस प्रकार पिछड़ा वर्ग (संयुक्त रूप से) की कुल आबादी 63.13 प्रतिशत है। इसके अलावा अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 फीसदी, अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.68 फीसदी, वहीं अनारक्षित यानी सवर्ण वर्ग (अशराफ मुसलमान सहित) की आबादी 15.52 फीसदी है। जातीय गणना सर्वे में कुल 13,07,25,310 लोग शामिल हुए।

यदि हम पिछड़ा वर्ग की आबादी पर गौर करें तो यह आंकड़ा पूर्व के आकलनों से इतर नहीं है। बिहार के जानेमाने समाजशास्त्रीय अध्येता प्रसन्न कुमार चौधरी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ा वस्तुत: 1931 में हुए अंतिम राष्ट्रीय स्तरीय जातिगत जनगणना के आंकड़ों के समान ही हैं। उनका तर्क है कि पहले बिहार और उड़ीसा विभाजन (1936 में) और वर्ष 2000 में झारखंड के अलग होने के बाद कुछ जातियों की हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

सबसे बड़ी आबादी वाली तीन जातियां

जातिआबादीहिस्सेदारी
यादव1865011914.266 प्रतिशत
पासवान (धारी, धरही सहित)69430005.3111 प्रतिशत
चमार68696645.2550 प्रतिशत

सनद रहे कि 1950 के दशक में डॉ. राममनोहर लोहिया ने नारा दिया था– “संसोपा ने बांधी गांठ, पिछड़ा पावें सौ में साठ”। प्रसन्न कुमार चौधरी के अनुसार, डॉ. लोहिया ने 1931 के आंकड़ों को ध्यान में रखकर ही पिछड़ों को साठ प्रतिशत हिस्सेदारी देने की मांग की थी। इसकी रूपरेखा काका कालेलकर आयोग की रपट में भी थी, जिसे लागू ही नहीं किया गया।

पिछड़ा वर्ग

जातिआबादीहिस्सेदारी
यादव1865011914.266 प्रतिशत
कोईरी55061134.2120 प्रतिशत
कुर्मी37629692.8785 प्रतिश्त
बनिया30269122.3155 प्रतिशत

डॉ. लोहिया के बाद 1960 के उत्तरार्द्ध में शोषित दल के संस्थापक जगदेव प्रसाद ने जब ‘सौ में नब्बे शोषित हैं’ का नारा दिया तब इसके पीछे का जातिगत अंकगणित केवल पिछड़ा वर्ग तक सीमित नहीं था। प्रसन्न कुमार चौधरी के मुताबिक संयुक्त बिहार (जब झारखंड पृथक राज्य नहीं था) में पिछड़ों में यादव, कोईरी, कुर्मी और बनिया की आबादी कुल मिलाकर 19 प्रतिशत थी। वहीं अतिपिछड़ा वर्ग की आबादी 32 प्रतिशत। इस प्रकार तब बिहार में पिछड़ा वर्ग की कुल आबादी करीब 51 प्रतिशत था। यही आंकड़ा बीपी मंडल कमीशन की रिपोर्ट में भी आया जब आयोग ने राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी की कुल आबादी 52 प्रतिशत अनुमानित किया। जगदेव प्रसाद के आंकड़े में तब करीब 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 9 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति भी शामिल थे। इसके अलावा जगदेव प्रसाद ने मुसलमानों को भी शोषितों में शामिल किया था, जो अब सरकार की रपट के अनुसार 17.70 प्रतिशत हैं।

डॉ. राममनोहर लोहिया, जगदेव प्रसाद, कांशीराम और चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु

बिहार में विभिन्न धर्मावलंबी

धर्मआबादीहिस्सेदारी
हिंदू10718295881.9986 प्रतिशत
इस्लाम2314992517.7088 प्रतिशत
ईसाई752380.0576 प्रतिश्त
सिख147530.0113 प्रतिशत
बौद्ध1112010.085 प्रतिशत
जैन125230.0096 प्रतिशत
अन्य1665660.1274 प्रतिशत
कोई धर्म नहीं21460.0016 प्रतिशत

वंचितों की हिस्सेदारी काे लेकर कांशीराम ने 85 फीसदी बनाम 15 फीसदी की बात कही। उनका यह जातिगत गणित भी यथार्थपूर्ण था। हालांकि इसमें उन्होंने ऊंची जाति के मुसलमानों को शामिल नहीं किया था। इस संबंध में प्रसिद्ध दलित समालोचक कंवल भारती कहते हैं कि कांशीराम ने जब बामसेफ का गठन किया था तब वे मजलूम और पीड़ित मुसलमानों की बात करते थे तथा उनके आंदोलन में अंसारी व अन्य पिछड़े मुसलमान ही शामिल होते थे। भारती बताते हैं कि चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु ने अपनी किताब ‘भारत की आदिनिवासियों की सभ्यता’ में 80 प्रतिशत वंचितों की बात कही थी। उनका आशय उन समुदायों से था, जिन्हें आर्यों ने गुलाम बनाया था। इनमें बौद्ध, सिख, जैन शामिल थे। लेकिन उन्होंने मुसलमानों को इसमें शामिल नहीं किया था।

अनुसूचित जातियों की आबादी में हिस्सेदारी

जातिआंकड़ाहिस्सेदारी (प्रतिशत में)
चौपाल7480590.572
धोबी10961580.8385
नट1053580.0806
नामशुद्र305010.0233
पासी12880310.9853
भूइया11744600.8984
भंगी/मेहतर2555820.1955
चमार68696645.255
दुसाध69430005.3111
मुसहर40357873.087
बौरी32500.0025
बंतार1879510.1438
डोम/धनगड़/बांसफोड़/धारीकर/धरकर/डोमरा2635120.2016
दबगर77560.0059
तुरी676160.0517
कंजर74010.0057
भोक्ता225130.0172
घासी14620.0011
हलालखोर76110.0058
लालबेगी27200.0021
पान, सवासी, पानर22283431.7046
रजवार3582560.2741

सवर्ण जातियां (अशराफ मुसलमान सहित)

जातिआबादीहिस्सेदारी
शेख49958973.82 प्रतिशत
ब्राह्मण47812803.65 प्रतिशत
राजपूत45107333.45 प्रतिशत
भूमिहार37508862.86 प्रतिशत
पठान9866650.75 प्रतिशत
कायस्‍थ7857710.60 प्रतिशत
सैयद2979750.22 प्रतिशत

बहरहाल, बिहार सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट एक तरफ यह तस्दीक करती है कि वंचितों की वंचना का ऐतिहासिक संदर्भ रहा है और दूसरी ओर दलित-बहुजनों की शासन-प्रशासन में भागीदारी की मांग की वैधता पर मुहर लगाती है। साथ ही, यह रिपोर्ट जातिप्रथा के आधार पर राजनीति और शासन-प्रशासन में भागीदारी के मामले में एकाधिकार को खारिज करती है। जाहिर तौर पर इससे एक नया रास्ता खुलेगा, जिसके जरिए भारत जातिविहीन समाज की ओर बढ़ेगा, जो कि दलित-बहुजन नायकों का सपना था।

(संपादन : राजन/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

आंबेडकरवादी राजनीति : फैशन या लोकतांत्रिकरण?
सच तो यह है कि आंबेडकर का नाम बार-बार लेना (अमित शाह के शब्दों में फैशन) राजनीतिक संस्कृति के लोकतांत्रिकरण का एक प्रमाण है।...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : सांप्रदायिकता का खेल तेज
दिल्ली में ज्यादातर गरीब मुसलमानों और दलितों की ऐसी बस्तियां हैं, जहां पानी, सड़क और सफाई जैसी बुनियादी समस्याएं हैं। लेकिन राजनीतिक दल इन...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : दलित, ओबीसी और मुसलमानों के लिए तमिलनाडु मॉडल ही एकमात्र विकल्प (अंतिम भाग)
ओबीसी, दलित और मुसलमानों को सुरक्षा और स्वाभिमान की राजनीति चाहिए जो कि मराठा-ब्राह्मण जातियों की पार्टियों द्वारा संभव ही नहीं है, क्योंकि सत्ता...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : हर पार्टी की नज़र दलित वोटरों पर
सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 12 सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। लेकिन दिल्ली की 16.75 प्रतिशत फीसदी से ज़्यादा आबादी...
जाति-विरोधी नजरिए से 2024 के भारतीय सिनेमा की पड़ताल
तंगलान, कोट्टुकाली (जिद्दी लड़की), ब्लू स्टार और वाझाई – ये चारों फिल्में तमिल सिनेमा में एक परिवर्तनकारी दौर के आगाज़ की ओर इंगित करती...